Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget










 


सोनी हॉस्पिटल सवाई माधोपुर से RTR बाइक हुई चोरी....!

 सोनी हॉस्पिटल सवाई माधोपुर से RTR बाइक हुई चोरी....!


Instagram/Facebook @swmnews24


आज रात करीब 8:30pm पर सोनी हॉस्पिटल आलनपुर से बाइक चोरी की घटना को चोरों ने बखूबी अन्जाम दिया । पलक झपकते ही उठा ले गए।


हॉस्पिटल के पास उचित पार्किंग व्यवस्था का अभाव है हॉस्पिटल के लोगों ने बताया कि इसमें हमारी कोई गारन्टी नहीं है । लेक़िन ऐसे हॉस्पिटल को मान्यता सरकारी क्यों दे रहीं हैं जिनके पास सुविधाओं का अभाव है। इसे देखा जाए तो सरकार एवं हॉस्पिटल के मालिक की गलती हैं।

बाइक के मालिक ने बताया कि वह थोड़ी देर पहले गाड़ी  बहार खड़ी करके अंदर गया ही था कि वापिस 10 मिनट में बाइक नहीं मिली। इसके बारे में हॉस्पिटल के ऑनर को बताया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि इसमें हमारी कोई जवाबदेही नहीं है। हम कुछ नहीं कर सकतें। इससे पहले भी यहाँ से इस तरह की घटना हुई हैं लेकिन फिर भी यहाँ पार्किंग की उचित व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।



Post a Comment

0 Comments