WWW.SWMNEWS24.TK
आज ग्राम पंचायत #सिनौली के समस्त युवा व ग्रामवासी की तरफ सवाई माधोपुर में जो गरीबों के लिए 4 संस्थाएं चल रही है! उसमें 60,000 हजार का राशन वितरण किया गया चारों संस्थाओं के नाम
(1.) जनता रसोई
(.2) भू प्रेमी संगठन
(.3) रोटी बैंक
(4.) गरीब की रसोई
सीनोली ग्राम पंचायत से युवाओं ने समस्त ग्राम से प्राप्त सहयोग राशि से 16200 रुपये की राशन सामग्री भूप्रेमी परिवार के मदद अभियान में दी गई । आप सभी का आभार ।
चारों रसोइयों Me 15- 15 HZR KE 4 राशन किट सामग्री वितरण की गई ..!! सवाई माधोपुर में कोरोना महामारी चलती हुई बीमारी के गरीबों की मदद के लिए समस्त ग्राम वासियों के कार्यकर्ताओं द्वारा सामग्री पहुंचाई गई..!!
14 रिफाइंड तेल के पीपा
8 कट्टे आटा 50-50 किलो के
1 क्विंटल 20 किलो मूंग मसूर उड़द चना दाल
6 कट्टे चावल के 30-30 किलो के
4 -किट में 1000-1000 रुपए का मिर्च मसाला हल्दी जीरा (4000)
4 अलग-अलग 20 किलो की नमक के 4-कट्टे
2 कट्टे बेसन के 50-50 किलो के
चारों कीट में एक 1 किलो चाय के पैकेट
25 किलो चीनी
चारों किट में 90 किलो Aalu
60 - किलो प्याज
चारों कीटों में 15000- 15000 हजार की समस्त ग्रामवासी सिनौली व युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा
राशन सामग्री वितरण की गई हमारी मौजूदगी में..!!
धन्यवाद समस्त ग्रामवासी सिनौली वह युवाओं को
बंटी मीणा सिनौली
राजस्थान कांग्रेस कमेटी (s.t) प्रदेश सचिव
Mo- 9784 666 889