ट्रांसपोर्ट नगर योजना, सीकर रोड के आवंटियों को भौतिक कब्जा देने के लिए शिविर 11 जून से लगेंगे
भौतिक कब्जा मिलने से ट्रांसपोर्टरों को मिलेगी राहत
जयपुर, 08 जून। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा व्यावसायिक ट्रांसपोर्ट नगर योजना, सीकर रोड क जिन आवंटियों द्वारा मौके पर कब्जा प्राप्त नहीं किया गया उनके लिए जेडीए 11 जून, 2020 से भौतिक कब्जा सम्भलाने के लिए शिविर लगायेगा। शिविर लगाने से ट्रांसपोर्टरों को राहत मिल सकेगी।
जयपुर विकास आयुक्त श्री टी. रविकान्त ने बताया कि जविप्रा की व्यावसायिक ट्रांसपोर्ट नगर योजना, सीकर रोड में आवंटित भूखण्डों की लीजडीड/कब्जा पत्र जारी होने के उपरान्त जिन आवंटियों द्वारा मौके पर कब्जा प्राप्त नहीं किया गया है। उनको मौके पर आवंटित भूखण्ड का भौतिक कब्जा सम्भलाने हेतु जोन कार्यालय के पदस्थापित कनिष्ठ अभियन्ता दुर्गेश कुमार वर्मा मो. 9772007444 एवं अधिशाषी अभियन्ता प्रकोष्ठ के कनष्ठि अभियन्ता श्री रोहिताश जाटव मो.-9001059642 योजना में स्थित साईट कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। यह दोनों अभियन्ता साईट कार्यालय में प्रातः 10.00 बजे से 5.00 बजे तक मौके पर भौतिक कब्जा सम्भलाने की कार्यवाही सम्पादित करेंगे।
उन्होंने बताया कि शिविर के कार्यक्रम के अनुसार 11 व 12 जून, 2020 को ए-2 ब्लॉक, 15 व 16 जून कोे ए-3 ब्लॉक, 22 व 23 जून को ए-4 ब्लॉक, 25 व 26 जून को ए-5 ब्लक, 1 व 2 जूलाई को बी-1 ब्लॉक, 6 व 7 जूलाई को बी-2 ब्लॉक, 8 व 9 जूलाई को बी-3, 14 व 15 जूलाई को ए-1 एवं 16 व 17 जूलाई को ई ब्लॉक में भौतिक कब्जा सम्भलाने की कार्यवाही की जायेगी।
भौतिक कब्जा मिलने से ट्रांसपोर्टरों को मिलेगी राहत
जयपुर, 08 जून। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा व्यावसायिक ट्रांसपोर्ट नगर योजना, सीकर रोड क जिन आवंटियों द्वारा मौके पर कब्जा प्राप्त नहीं किया गया उनके लिए जेडीए 11 जून, 2020 से भौतिक कब्जा सम्भलाने के लिए शिविर लगायेगा। शिविर लगाने से ट्रांसपोर्टरों को राहत मिल सकेगी।
जयपुर विकास आयुक्त श्री टी. रविकान्त ने बताया कि जविप्रा की व्यावसायिक ट्रांसपोर्ट नगर योजना, सीकर रोड में आवंटित भूखण्डों की लीजडीड/कब्जा पत्र जारी होने के उपरान्त जिन आवंटियों द्वारा मौके पर कब्जा प्राप्त नहीं किया गया है। उनको मौके पर आवंटित भूखण्ड का भौतिक कब्जा सम्भलाने हेतु जोन कार्यालय के पदस्थापित कनिष्ठ अभियन्ता दुर्गेश कुमार वर्मा मो. 9772007444 एवं अधिशाषी अभियन्ता प्रकोष्ठ के कनष्ठि अभियन्ता श्री रोहिताश जाटव मो.-9001059642 योजना में स्थित साईट कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। यह दोनों अभियन्ता साईट कार्यालय में प्रातः 10.00 बजे से 5.00 बजे तक मौके पर भौतिक कब्जा सम्भलाने की कार्यवाही सम्पादित करेंगे।
उन्होंने बताया कि शिविर के कार्यक्रम के अनुसार 11 व 12 जून, 2020 को ए-2 ब्लॉक, 15 व 16 जून कोे ए-3 ब्लॉक, 22 व 23 जून को ए-4 ब्लॉक, 25 व 26 जून को ए-5 ब्लक, 1 व 2 जूलाई को बी-1 ब्लॉक, 6 व 7 जूलाई को बी-2 ब्लॉक, 8 व 9 जूलाई को बी-3, 14 व 15 जूलाई को ए-1 एवं 16 व 17 जूलाई को ई ब्लॉक में भौतिक कब्जा सम्भलाने की कार्यवाही की जायेगी।
0 Comments
अगर आप किसी तरह की वेबसाइट बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी हमसें जुड़ें SWM INFOTECH
हम सभी तरह की Educational website एकदम फ़्री में बनाकर देतें हैं।
यहाँ तक की बिजनेस वेबसाइट भी सबसे कम दामों में बनाकर देतें हैं।
अधिक जानकारी के लिए लिंक देखें https://swminfotech.blogspot.com
अब सरकारी नॉकरी की जानकारी के लिए देखें
JOBEXPRESS24
जहाँ आपको सभी सरकारी नॉकरी की जानकारी रेल्वे, बैंक ,एस.एस. सी. एवं सभी सरकारी एग्जाम के मॉडल पेपर नोट्स, किताबें, करन्ट अफ़ेयर आदि सबकुछ फ़्री देखने को मिलेगा तो अभी जुड़े WWW.JOBEXPRESS24.BLOGSPOT.COM