Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget










 


सवाई माधोपुर में चार राशन डीलरों के प्राधिकार पत्र निलंबित


 हमें फ़ॉलो करें

चार राशन डीलरों के प्राधिकार पत्र निलंबित

सवाई माधोपुर, 15 अप्रेल।
जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर ने निर्देश पर अनियमितता करने एवं उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करने पर चार राशन डीलर के खिलाफ कार्यवाही की गई। जिला रसद अधिकारी, सवाई माधोपुर ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने पर जांच करवाकर तत्काल कार्यवाही करते हुऐ चार उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र निलम्बित किये गये है एवं 1 उचित मूल्य दुकानदार के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए है। राशन डीलर जगदीश मीना ग्राम पंचायत भूरी पहाड़ी तहसील खण्डार,  राजेश शर्मा  ग्राम पंचायत खण्डार तहसील खण्डार,  मुकेश वैष्णव ग्राम देवता ग्राम पंचायत मामडोली तहसील बौंली एवं झांसी की रानी सहायता समूह ग्राम पंचायत शेषा तहसील मलारना डूंगर द्वारा अनियमितता किये जाने पर जिला रसद अधिकारी, सवाई माधोपुर द्वारा उक्त चारों उचित मूल्य दुकानदारों का प्राधिकार पत्र निलम्बित कर दिया गया एवं क्षेत्रीय उपभोक्ताओं की सुविधा के मददेनजर उक्त क्षेत्र के उपभोक्ताओ को राशन सामग्री वितरण हेतु नजदीकी उचित मूल्य दुकानदारों के साथ अटैच कर दिया गया है। जिससे की उपभोक्ताओं को सामग्री लेने में कोई परेशानी नही हो। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने रसद अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जो भी राशन डीलर अनियमितता करें तो उसका प्राधिकार पत्र निलंबित करने के साथ ही प्राधिकार पत्र निरस्त करने की कार्यवाही की जाये।