Sawai madhopur news 24
दिल्ली भी जाएंगे करमोदा और जिले के सैकड़ों ट्रैक्टर : फकीर मोहम्मद
- करमोदा के सैकड़ों किसानों ने अपने ट्रैक्टर मोटरसाइकिल के साथ निकाली रैली
सवाई माधोपुर । देशव्यापी किसान आंदोलन के तहत सवाई माधोपुर में 62 दिन से कलेक्ट्रेट पर किसान आंदोलन चल रहा है । पड़ाव स्थल पर आज करमोदा गांव के सैकड़ों किसान अपने ट्रैक्टर ट्रॉली और मोटरसाइकिल को लेकर पहुंचे । धरना देने से पहले किसानों ने करमोदा से मुख्य बाजार होते हुए प्रेम मंदिर सिनेमाघर,गौतम आश्रम से कलेक्ट्रेट तक विशाल वाहन रैली निकाल कर किसान विरोधी कृषि कानूनों से वापस लेने और एमएसपी पर कानून बनाने की मांग की ।
रैली के रूप में सभी किसान और नौजवान नारेबाजी के साथ कलेक्ट्रेट पर पहुंचे जहां लाउडस्पीकर से नारेबाजी करते हुए कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया । दिनभर किसान कलेक्ट्रेट के सामने धरना स्थल पर बैठे । इस मौके पर संबोधित करते हुए गांव के जिम्मेदार किसान फकीर मोहम्मद ने कहा कि हमारा गांव इस आंदोलन में आर पार तन मन धन से खड़ा रहेगा। जब तक कानून वापस नहीं हो जाते और एमएसपी कानून नहीं बना दिया जाता तब तक हम इस आंदोलन से हर स्तर पर जुड़ाव रखेंगे । दिल्ली जब 40 लाख ट्रैक्टर जाएंगे तो करमोदा सहित जिले के भी बहुत बड़ी संख्या में ट्रैक्टर दिल्ली पहुंचेंगे । इसी तरह
कमरुद्दीन उस्ताद,जलीस इस्माइल,शहजाद जाफरी,अख्तर,मौलाना कलाम, शौकत अली,लियाकत सरपंच,सलीम भाई,सरताज,सराउद्दीन सरपंच,शरीफ हाजी शमशेर,कजोडमल,आरिफ मास्टर,सिद्धीक डीलर,अंसार एमएलए फरीद भाई आदि किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए संबोधित किया । भूप्रेमी परिवार संगठन के अबसार भूप्रेमी,प्रेमराज हिन्दवाड़,जयनारायण चौधरी,शंकर पीलोदा,रामस्वरूप गुर्जर,अमित शर्मा,रामसहाय बिलोपा,भवानी घुड़ासी आदि ने विचार व्यक्त किये ।
यदि आपको अपने फेसबुक पर Sawai Madhopur App की न्यूज़ नहीं दिख नहीं रही हैं तो facebook.com/SwmApp पर जा कर Following में See First को टच कर दें। इसके बाद आपको सवाई माधोपुर एप की सारी खबरें अपनी प्रोफ़ाइल पर पढ़ने को मिल जाएंगी।
हमें अपने आस-पास की खबरें sawaimadhopurhelp@gmail.com पर ई-मेल करें अथवा 6357094588 पर वाट्सअप करें।
By: Karan Meena
Insta || Facebook || @Karanmeenaswm
0 Comments
अगर आप किसी तरह की वेबसाइट बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी हमसें जुड़ें SWM INFOTECH
हम सभी तरह की Educational website एकदम फ़्री में बनाकर देतें हैं।
यहाँ तक की बिजनेस वेबसाइट भी सबसे कम दामों में बनाकर देतें हैं।
अधिक जानकारी के लिए लिंक देखें https://swminfotech.blogspot.com
अब सरकारी नॉकरी की जानकारी के लिए देखें
JOBEXPRESS24
जहाँ आपको सभी सरकारी नॉकरी की जानकारी रेल्वे, बैंक ,एस.एस. सी. एवं सभी सरकारी एग्जाम के मॉडल पेपर नोट्स, किताबें, करन्ट अफ़ेयर आदि सबकुछ फ़्री देखने को मिलेगा तो अभी जुड़े WWW.JOBEXPRESS24.BLOGSPOT.COM