Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget










 


कलेक्ट्रेट पर किसान दिन रात पड़ाव और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । रोज अलग-अलग गांवों के किसान आते हैं । वही कई गांव के प्रतिनिधि किसान 24 घंटे पड़ाव स्थल पर रहते हैं ।

 SawaiMadhopurNews

ankhen4news.com

राष्ट्रीय आव्हान पर अनाज मंडी में किया धरना प्रदर्शन

सवाई माधोपुर  ।



63 दिन से जिले में भूप्रेमी परिवार संगठन द्वारा किसान आंदोलन चलाया जा रहा है । कलेक्ट्रेट पर  किसान दिन रात पड़ाव और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । रोज अलग-अलग गांवों के किसान आते हैं । वही  कई गांव के प्रतिनिधि  किसान  24 घंटे पड़ाव स्थल पर  रहते हैं । शुक्रवार को  गोठड़ा गांव के किसान 58वें गांव के रूप में धरना प्रदर्शन करने पहुंचे । जिन्होंने कलेक्ट्रेट पर लोकगीतों के माध्यम से  सरकार को चेताया । कानून वापस कराने सहित  एमएसपी कानून की गारंटी की बात की । आज राष्ट्रीय  आवाहन के तहत गोठड़ा सहित कई गांवों के किसानों ने अनाज मंडी में धरना प्रदर्शन किया । व्यापारियों से किसान आंदोलन में साथ देने की अपील की । मंडी में  जमा किसानों से भी आंदोलन को लेकर चर्चाएं हैं । मंडी के कई व्यापारियों ने भरोसा दिलाया कि वह भी आंदोलन का हिस्सा बनेंगे । किसानों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपा । गोठड़ा गांव के किसानों में हनुमान पटेल, प्रभु लाल मीणा, भरत लाल मीणा, सीताराम मीणा, रमेश चंद मीणा, सुर ज्ञान सिंह मीणा, रामचरण मीणा, बत्ती लाल मीणा, मुकेश मीणा, हरजी पटेल, रामपफूल प्रजापत, घनश्याम मीणा, रामस्वरूप जी, हीरालाल, कमलेश फौजी संबोधित किया इसी प्रकार आंदोलन समिति के प्रेम राजू द्वार भूप्रेमी परिवार संगठन के अबसार भूप्रेमी,प्रेमराज हिन्दवाड़,जयनारायण चौधरी,शंकर पीलोदा,रामस्वरूप गुर्जर,अमित शर्मा,रामसहाय बिलोपा,भवानी घुड़ासी आदि ने विचार व्यक्त किये ।



By: Karan Meena

Follow Insta @Karanmeenaswm

Post a Comment

0 Comments