Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget










 


मोदी सरकार के आई विकट समस्या किसानों ने रोका मोदी जी का रास्ता अब रैलियां रद्द करनी पड़ सकती हैं।

मोदी जी ने कहा- अपने सीएम को धन्यवाद कहना कि मैं एयरपोर्ट जिंदा लौट पाया- Pm Modi




By: Karan Meena 

पंजाब राज्य के फिरोजपुर में पीएम मोदी की होने जा रही रैली को सुरक्षा कारणों के चलते रद्द करना पड़ा। लेक़िन असली वज़ह किसान वर्ग को माना जा रहा है । न्यूज़ में सामने आया है कि किसानों ने मोदी जी का रास्ता रोक दिया इस कारण बीज रैली के ही मोदी जी वापिस लौट गए।

आज पीएम की फिरोजपुर में बहुत ही बड़ी रैली होनी थी, लेकिन प्रदर्शन कर रहे किसान वर्ग ने सड़क पर ही उनके काफिले को रोक दिया। ANI  से बात करते हुए अधिकारियों ने बताया है कि पीएम मोदी इस घटना से खासा नाराज हुए हैं। 

लेक़िन मोदी जी की किसानों के आगे एक न चली हो सकता है अब इस तरह मोदी जी रैली निकलना महंगा पड़ सकता है 

भटिंडा हवाई अड्डे के अधिकारी ने ANI को बताया कि भटिंडा हवाई अड्डे पर लौटने पर पीएम मोदी ने वहां के अधिकारियों से कहा, "अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं भटिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया।"

#punjabpolitics2022 #punjabcongress #PMImranKhan

Post a Comment

0 Comments