Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget










 


सवाई माधोपुर के नवीन कलेक्टर श्री नन्नू मल पहाड़िया ने संभाला कार्यभार पहले दिन ही किये अनके सहरानीय काम




सवाई माधोपुर 31 मार्च 2020  रिपोर्टर  राज   जौलिया सवाई माधोपुर के नवीन कलेक्टर श्री नन्नू मल पहाड़िया ने संभाला  कार्यभार
वर्तमान जिला कलेक्टर डॉ एस पी सिंह की आज हुई सेवानिवृत्ति
डॉ एसपी सिंह  के कार्यों को सवाई माधोपुर की जनता सालों याद करेगी
वही नवीन जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया जी  से जनता को उम्मीद है कि वह भी सवाई माधोपुर की जनता के लिए शानदार काम करेंगे


सवाई माधोपुर 31 मार्च 2020 रिपोर्टर राज  जोलिया

उचित मूल्य की बीस दुकानों का निरीक्षण

एक दुकानदार का प्राधिकार पत्र निलंबित

सवाई माधोपुर, 31 मार्च। जिला रसद अधिकारी धर्मचन्द अग्रवाल एवं प्रवर्तन निरीक्षक प्रहलाद मीना द्वारा सवाई माधोपुर शहर में उचित मूल्य की 20 दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। उचित मूल्य दुकानों के बाहर 1-1 मीटर की दूरी पर गोले लगवाये गये। निरीक्षण के दौरान शारदा देवी, उचित मूल्य दुकानदार, वार्ड नम्बर 8 बी, नगर परिषद सवाई माधोपुर की राशन सामग्री वितरण नही करने संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर जिला रसद अधिकारी द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए उचित मूल्य दुकानदार प्राधिकारी पत्र तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया एवं उपभोक्ताओं को कोई समस्या नही हो एवं समय पर राशन मिल जाए इसके लिये अन्य उचित मूल्य दुकानदार चिरंजीलाल गुर्जर को मौके पर बुलवाकर मौके पर ही उपभोक्ताओं को राशन सामग्री का वितरण करवाया गया। इस दुकान का अस्थायी अटेचमेन्ट नजदीकी दुकानदार सुरेन्द्र गुर्जर, वार्ड नम्बर 6 के माध्यम से किया गया। साथ ही उचित मूल्य दुकानदारों को पाबंद किया कि कोई भी उपभोक्ता राशन सामग्री से वंचित नही रहे। इसके लिए दुकान को ज्यादा से ज्यादा समय तक खोलने के निर्देश दिए।
---000---
खाद्य सुरक्षा में चयनित परिवार को तीन माह का गेहूं निशुल्क
उपलब्ध करवाया जाएगा
सवाई माधोपुर, 31 मार्च। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जो परिवार पहले से खाद्य सुरक्षा में चयनित है उनको ही माह अप्रैल, मई व जून 2020 में तीन माह का गेंहू निःशुल्क उपलब्ध करवाया जायेगा।
जिला रसद अधिकारी धर्मचन्द अग्रवाल ने बताया कि जो लोग पहले से खाद्य सुरक्षा में चयनित नही है उनको निःशुल्क गेंहू राशन की दुकानों पर नही मिल रहा है। ऐसे लोग जिन्हे पहले गेंहू नही मिलता था जो खाद्य सुरक्षा में चयनित नही है उनको गेंहू नही मिल रहा है। वे लोग अनावश्यक उचित मूल्य की दुकानों पर चक्कर नहीं लगावे तथा ऐसे राशनकार्डधारी विभिन्न कन्ट्रोल रूम, कलेक्ट्रेट कार्यालय, जिला रसद अधिकारी एवं प्रवर्तन स्टॉफ को दूरभाष पर अनावश्यक सम्पर्क नहीं करे।
---000---

विभिन्न मौहल्लों में पहुंची उपभोक्ता भण्डार की मोबाईल वैन
न्यूनतम मूल्य पर लोगों को उपलब्ध करवा रही आवश्यक खाद्य सामग्री
सवाई माधोपुर, 31 मार्च। जिला मुख्यालय पर न्यूनतम दर पर आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए सवाई माधोपुर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार की तीन वैन विभिन्न मौहल्लों में जाकर लोगों सामग्री उपलब्ध करवा रही है।
उपभोक्ता भण्डार के प्रबंधक मानजी लाल मीना ने बताया कि मंगलवार को मोबाईल वैन विनोबा बस्ती, हरिजन बस्ती, खण्डार रोड़, नीम चौकी, हरसहाय कटला, डूंगर पाड़ा, विवेकानंदपुरम, विज्ञान नगर, रेलवे कॉलोनी, महावीर नगर, हाउसिंग बोर्ड पहुंची। बुधवार को मोबाईल वैन शहर के लटिया नाले, पल्लीपार की बस्तियों, मुख्य बाजार, सुनार गली, एमपी कॉलोनी, इन्दिरा कॉलोनी, अम्बेडकर नगर, शांति नगर, मधुवन कॉलोनी, खेरदा, बम्बोरी, नेहा नगर, तिलक नगर आदि क्षेत्रों मे पहुंचकर दैनिक आवश्यकताओं की खाद्य वस्तुओं को न्यूनतम दर पर लोगों को उपलब्ध करवायेगी।