Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget










 


गंगापुर एवं बामनवास विधायक के साथ लिया व्यवस्थाओं का जायजा

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक रहे गंगापुर एवं बरनाला के दौरे पर
गंगापुर एवं बामनवास विधायक के साथ लिया व्यवस्थाओं का जायजा
Karan Meena
सवाई माधोपुर, 20 अप्रैल। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने सोमवार को गंगापुर एवं बरनाला पहुंचकर कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार रोकने तथा लोगों को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता रहे इसके लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बरनाला में बामनवास विधायक इंद्रा मीना एवं गंगापुर में विधायक रामकेश मीना के साथ चर्चा कर लोगों को घरों में रहने तथा आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर पहाडिया ने बरनाला के एकलव्य आवासीय विद्यालय में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर की व्यवस्थाएं देखी। विधायक इन्द्रा मीना के साथ चर्चा कर अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी पहुंचे। यहां नगर परिषद क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी की घोषित निषेधाज्ञा के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मिनी सचिवालय में विधायक रामकेश मीना की उपस्थिति में व्यापार मंडल एवं किराना व्यापारियों के साथ चर्चा कर लोगों को आवश्यक वस्तुओं की डोर टू डोर सप्लाई करवाने के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्र गंगापुर एवं बामनवास के बामनवास पट्टी कलां, गढी सुमेल एवं सुकार क्षेत्र में लागू की गई जीरो निषेधाज्ञा के संबंध में अधिकारियों से फीडबेक प्राप्त किया तथा चिकित्सा अधिकारियों से जानकारी ली। कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्तियो के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग एवं उनके सेंपल लेकर जांच के लिए भिजवाने के संबंध में निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम गंगापुर, एसडीएम गंगापुर भी उपस्थित थे।

---000---
होटलों, धर्मशालाओं एवं संस्थानों को अग्रिम आदेशों तक किया अधिग्रहित
सवाई माधोपुर, 20 अप्रैल। जिला मजिस्ट्रेट नन्नूमल पहाड़िया ने देश में कोरोना वायरस से बचाव हेतु विभिन्न तैयारियों के लिए आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 65 (बी) में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए निम्नांकित होटलों, धर्मशालाओं एवं संस्थानों को अग्रिम आदेशों तक अधिग्रहित किया है। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि अधिग्रहीत किए भवनों का नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण संबंधित उपखण्ड अधिकारी का होगा। उन्होंने समस्त भवनों/संस्थानों के प्रभारी को अधिग्रहित भवनों में सम्पूर्ण आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करवाने को कहा।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि अधिग्रहित किए गए भवनों में होटल मंगलम उदेई मोड़ गंगापुर सिटी में 15 कमरे, आगमन होटल यूनिटी प्लाजा गंगापुर सिटी में 11 कमरे है, होटल नरूका प्राईड गंगापुर सिटी में 21 कमरे एवं सिंघल होटल स्टेशन रोड़ गंगापुर सिटी में 16 कमरे है।
इसी प्रकार अग्रवाल धर्मशाला स्टेशन रोड गंगापुर सिटी में 69 कमरे, खण्डेलवाल धर्मशाला जयपुर रोड गंगापुर सिटी में 13 कमरे एवं जांगिड धर्मशाला में 12 कमरे है।
इसी प्रकार अम्बेडकर बालिका आवासीय विद्यालय छान तहसील वजीरपुर तथा देवनारायण आवासीय विद्यालय मच्छीपुरा ग्राम पंचायत अमरगढ़ तहसील गंगापुर सिटी को भी अधिग्रहीत किया गया है.

फेसबुक पर जुड़ने के लिए ब्लू लाइन पर किल्क करे।