राजस्थान के दूसरों जिलों के व्यक्ति अपने यहां जाना चाहे तो संबंधित उपखंड अधिकारी से वाहन की अनुमति लेकर जा सकते है।
सवाई माधोपुर, 21 अप्रैल। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि राजस्थान राज्य के दूसरे जिलों के व्यक्ति जो लॉकडाउन के चलते सवाई माधोपुर में अटके हुए है। वे अपने गृह जिलों में जाना चाहते है तो वे संबंधित उपखंड अधिकारी से वाहन की अनुमति लेकर अपने गृह जिले में जा सकते है।
कलेक्टर पहाडिया ने बताया कि इसके लिए संबंधित व्यक्ति ई पास के माध्यम से ऑनलाइन या संबंधित एसडीएम के यहां ई-मेल से वाहन अनुमति के लिए आवेदन कर सकता है। ई पास के लिए पास चाहने वाला व्यक्ति एसएसओ आईडी के माध्यम से राजकोप सिटीजन एप के द्वारा या epass.rajasthan.gov.in पर भी एप्लाई कर सकता है। इसी प्रकार वाहन अनुमति के लिए सवाई माधोपुर उपखंड के ई मेल sdoswm4@gmail.com, उपखंड चौथ का बरवाडा के लिए ई-मेल sdockb123@gmail.com, बामनवास में ई-मेल erobms91@gmail.com, बौंली के लिए sdobonli@gmail.com, खंडार के ई-मेल sdokhandar@gmail.com, गंगापुर के लिए eroggc90@gmail.com, मलारना डूंगर के लिए sdomdr@gmail.com के ईमेल पर प्रार्थना पत्र भेजकर अनुमति प्राप्त कर सकता है। जिला कलेक्टर ने वाहन अनुमति लेकर अपने जिले में जाने वालों को सोशल डिस्टेसिंग रखने तथा प्रोटोकॉल की पालना के संबंध में जागरूक रहने के निर्देश भी दिए है।
सवाई माधोपुर, 21 अप्रैल। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि राजस्थान राज्य के दूसरे जिलों के व्यक्ति जो लॉकडाउन के चलते सवाई माधोपुर में अटके हुए है। वे अपने गृह जिलों में जाना चाहते है तो वे संबंधित उपखंड अधिकारी से वाहन की अनुमति लेकर अपने गृह जिले में जा सकते है।
कलेक्टर पहाडिया ने बताया कि इसके लिए संबंधित व्यक्ति ई पास के माध्यम से ऑनलाइन या संबंधित एसडीएम के यहां ई-मेल से वाहन अनुमति के लिए आवेदन कर सकता है। ई पास के लिए पास चाहने वाला व्यक्ति एसएसओ आईडी के माध्यम से राजकोप सिटीजन एप के द्वारा या epass.rajasthan.gov.in पर भी एप्लाई कर सकता है। इसी प्रकार वाहन अनुमति के लिए सवाई माधोपुर उपखंड के ई मेल sdoswm4@gmail.com, उपखंड चौथ का बरवाडा के लिए ई-मेल sdockb123@gmail.com, बामनवास में ई-मेल erobms91@gmail.com, बौंली के लिए sdobonli@gmail.com, खंडार के ई-मेल sdokhandar@gmail.com, गंगापुर के लिए eroggc90@gmail.com, मलारना डूंगर के लिए sdomdr@gmail.com के ईमेल पर प्रार्थना पत्र भेजकर अनुमति प्राप्त कर सकता है। जिला कलेक्टर ने वाहन अनुमति लेकर अपने जिले में जाने वालों को सोशल डिस्टेसिंग रखने तथा प्रोटोकॉल की पालना के संबंध में जागरूक रहने के निर्देश भी दिए है।