जिले में अब तक लिए 1795 सैंपल, 1707 की जांच रिपोर्ट आई, 88 की जांच रिपोर्ट आनी शेष, राहत की बात बुधवार को भी नहीं मिला कोरोना का कोई नया पॉजिटिव केस
कलेक्टर ने दी जानकारी
सवाई माधोपुर, 29 अप्रैल। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि जिले में कोरोना का प्रसार नहीं हो, इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे है। प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग द्वारा आपसी समन्वय एवं लोगों के सहयोग से कोरोना से लडी जा रही लडाई में काफी हद तक सफलता प्राप्त की है। बुधवार को भी जिले में कोरोना का कोई नया पाजिटिव केस नहीं आया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक लिए 1795 सैंपल में से 1707 की जांच रिपोर्ट आई, 88 की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। जिले में अब तक 1699 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रशासन द्वारा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए है।
कलेक्टर पहाडिया ने बताया कि दूसरे प्रदेश के जिले में तथा जिले के दूसरे प्रदेशों में अटके हुए लोगों के संबंध मंे सर्वे कर जानकारी जुटाई गई है। सरकार के निर्देशों के अनुसार उन्हें अपने प्रदेश में भिजवाने तथा यहां के लोगों को लाने के संबंध में कार्रवाई की जाएगी।
NewsFlash
Sawai Madhopur News
राजीविका के महिला समूह मास्क तैयार करने में जुटे
सवाई माधोपुर, 29 अप्रैल। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिसद (राजीविका)सवाई माधोपुर के महिला समूह द्वारा मास्क तैयार कर जिले की सभी पंचायत समिति को सप्लाई की जा रही है। अभी तक समूह द्वारा 37000 मास्क तैयार की गई है। टाइगर फेडरेसन की मैनेजर ने बताया कि ब्लॉक सवाई माधोपुर में 50 महिला प्रतिदिन 5000 मास्क तैयार कर रही है। जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका हंसराज मीना द्वारा बताया कि जिले में 3 हजार 600 स्वयं सहायता समूह गठित है एवं 8 क्लस्टर लेवल फेडरेसन पर 150 से ज्यादा महिला मास्क बनाने का कार्य कर रही है।
कलेक्टर ने दी जानकारी
सवाई माधोपुर, 29 अप्रैल। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि जिले में कोरोना का प्रसार नहीं हो, इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे है। प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग द्वारा आपसी समन्वय एवं लोगों के सहयोग से कोरोना से लडी जा रही लडाई में काफी हद तक सफलता प्राप्त की है। बुधवार को भी जिले में कोरोना का कोई नया पाजिटिव केस नहीं आया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक लिए 1795 सैंपल में से 1707 की जांच रिपोर्ट आई, 88 की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। जिले में अब तक 1699 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रशासन द्वारा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए है।
कलेक्टर पहाडिया ने बताया कि दूसरे प्रदेश के जिले में तथा जिले के दूसरे प्रदेशों में अटके हुए लोगों के संबंध मंे सर्वे कर जानकारी जुटाई गई है। सरकार के निर्देशों के अनुसार उन्हें अपने प्रदेश में भिजवाने तथा यहां के लोगों को लाने के संबंध में कार्रवाई की जाएगी।
NewsFlash
Sawai Madhopur News
राजीविका के महिला समूह मास्क तैयार करने में जुटे
सवाई माधोपुर, 29 अप्रैल। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिसद (राजीविका)सवाई माधोपुर के महिला समूह द्वारा मास्क तैयार कर जिले की सभी पंचायत समिति को सप्लाई की जा रही है। अभी तक समूह द्वारा 37000 मास्क तैयार की गई है। टाइगर फेडरेसन की मैनेजर ने बताया कि ब्लॉक सवाई माधोपुर में 50 महिला प्रतिदिन 5000 मास्क तैयार कर रही है। जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका हंसराज मीना द्वारा बताया कि जिले में 3 हजार 600 स्वयं सहायता समूह गठित है एवं 8 क्लस्टर लेवल फेडरेसन पर 150 से ज्यादा महिला मास्क बनाने का कार्य कर रही है।
0 Comments
अगर आप किसी तरह की वेबसाइट बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी हमसें जुड़ें SWM INFOTECH
हम सभी तरह की Educational website एकदम फ़्री में बनाकर देतें हैं।
यहाँ तक की बिजनेस वेबसाइट भी सबसे कम दामों में बनाकर देतें हैं।
अधिक जानकारी के लिए लिंक देखें https://swminfotech.blogspot.com
अब सरकारी नॉकरी की जानकारी के लिए देखें
JOBEXPRESS24
जहाँ आपको सभी सरकारी नॉकरी की जानकारी रेल्वे, बैंक ,एस.एस. सी. एवं सभी सरकारी एग्जाम के मॉडल पेपर नोट्स, किताबें, करन्ट अफ़ेयर आदि सबकुछ फ़्री देखने को मिलेगा तो अभी जुड़े WWW.JOBEXPRESS24.BLOGSPOT.COM