Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget










 


Sawai Madhopur 15 August : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभक्ति गीतों का हुआ सामूहिक गायन

 आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभक्ति गीतों का हुआ सामूहिक गायन

देश भक्ति के तरानों से गूंजा आसमान

सवाई माधोपुर, 12 अगस्त। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को पुलिस लाईन परेड मैदान में प्रातः 10ः15 बजे से 16 सरकारी व निजी विद्यालयों के कक्षा 9 से 12वीं तक के 3 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने एक साथ 6 देशभक्ति गीतों का सामूहिक गायन किया। सामूहिक गीत गायन के दौरान विद्यार्थी हाथों में तिरंगा लेकर लहरा रहे थे। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को राष्ट्रभक्ति के उत्सव के तौर पर मनाया गया।

इससे पूर्व जिला प्रभारी मंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव एवं जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

जिला प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी का अमृत के तहत युवा पीढ़ी में देश भक्ति का भाव का संचार करने के लिए तथा आजादी की महत्ता को समझाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा यह अनूठी पहल की गई है। उन्होंने पूरे कार्यक्रम में वर्षा होने के बावजूद विद्यार्थियों द्वारा पूरे उत्साह व जोश के साथ देश भक्ति गीत गाये जाने पर सभी छात्र-छात्राओं के जज्बे को सलाम करते हुए कार्यक्रम को सफल बताया।



इन 6 देशभक्ति गीतों का हुआ गायन:- आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों द्वारा एक साथ वंदेमातरम से शुरुआत कर देशभक्ति गीत सारे जहां से अच्छा, आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की, झंडा ऊंचा रहे हमारा, हम होंगे कामयाब एक दिन गीत गाये गए और आखिर में राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई

इस दौरान जिला प्रमुख सुदामा मीना, जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, नगर परिषद सभापति विमल चन्द महावर, नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रमेश जैन, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नाथूलाल खटीक, एडीपीसी समसा दिनेश गुप्ता, सीएमएचओ धर्मसिंह मीना, सहायक निदेश पर्यटन मधुसूदन सिंह, अधीक्षण अभियन्ता जेवीवीएनएल रामखिलाड़ी मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments