पॉजिटिव केस बढे तो अस्पतालों पर बढेगा प्रेशर, आमजन आपात स्थिति में ही छूट का उपयोग करे- कलेक्टर
सवाईमाधोपुर, 20 अप्रेल। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने एक बार फिर आमजन से अपील की है कि जन अनुशासन पखवाडे में मिली छूट को आपात स्थिति में ही उपयोग में लें, घर में ही रहें, स्वयं और दूसरों का मनोबल बढाते रहें तथा कोरोना के लक्षण मिलते ही जॉंच करवायें, पॉजिटिव हैं तो चिकित्सक की सलाह माने तथा खुद के मन से ही कोई उपचार शुरू न करें।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में अभी ग्यारह सौ से अधिक एक्टिव पॉजिटिव केस है। इनमें से पचास के करीब मरीज अस्पतालों में भर्ती है। उन्होंने कहा कि अभी जिले में ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर, आवश्यक दवा, चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टाफ की कोई कमी नहीं है लेकिन बेवजह घर से बाहर निकल कर स्वयं और दूसरों का जीवन खतरे में न डालें। जिले में कोरोना से पीडित 97 प्रतिशत से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं लेकिन इस दूसरी कोरोना लहर में दुर्भाग्य से रिकवरी रेट पहली लहर से कम है। कोरोना पीडित के स्वस्थ होने पर भी शरीर के महत्वपूर्ण अंगों के डेमेज होने के मामले सामने आये हैं। आमजन घर पर रहें, कोरोना का कम से कम संक्रमण हो तो वर्तमान में जो पॉजिटिव हैं, उनको जल्द से जल्द रिकवर करने में हैल्थ इन्फ्रास्ट्रकचर बेहतर स्थिति में रहेगा। आमजन की लापरवाही से केस बढे तो डॉक्टर, नर्सों, अस्पताल की सुविधाओं पर दबाव पडेगा और इससे संक्रमण की नई चैन शुरू हो सकती है।
---000---
sawai madhopur news
sawai madhopur hotels
sawai madhopur pin code
sawai madhopur to jaipur
sawai madhopur weather
sawai madhopur tehsil
sawai madhopur mla
सवाई माधोपुर अखबार आज का
सवाई माधोपुर पत्रिका अखबार टुडे
सवाई माधोपुर एप
सवाई माधोपुर वीडियो
सवाई माधोपुर की तहसील
zee news sawai madhopur
बोली सवाई माधोपुर
सवाई माधोपुर भास्कर अखबार today
Sawai Madhopur epaper: swmnews24 brings digital edition of Latest Hindi News epaper from Sawai Madhopur. Read local News,
Sawai Madhopur News in Hindi: Read latest Sawai Madhopur news, Sawai Madhopur ki taza khabar, सवाई माधोपुर न्यूज़ on https://swmnews24.blogspot.com/
Sawai Madhopur: Latest News, Timelines, Photos, Videos https://swmnews24.blogspot.com/ › News › India News
Find Latest News, Videos and Pictures about Sawai Madhopur. Explore latest updates, news, information from https://swmnews24.blogspot.com/ . All about Sawai Madhopur
Tonk-Sawai Madhopur: Latest News, Videos and Photos on ..https://swmnews24.blogspot.com/
Tonk-Sawai Madhopur: Get Tonk-Sawai Madhopur Latest News, Videos and Photos also find Breaking news, updates, information on https://swmnews24.blogspot.com/
आईटी सेवा में शामिल होने के चलते ई-मित्र लॉकडाउन से मुक्त
सवाईमाधोपुर, 20 अप्रेल। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने कोरोना गाईडलाइन का पालन करते हुये ई-मित्र केन्द्रों का संचालन करने के निर्देश दिये हैं ताकि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अभी तक पंजीकरण से बच गये लोगों का पंजीकरण हो सके।
कलेक्टर ने बताया कि ई-मित्र आईटी सेवा में ष्शामिल है और आईटी सेवा से जुडी गतिविधियों को जन अनुशासन पखवाडे में छूट मिली हुई है।
---000---
जन अनुशासन पखवाडे में गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर तहसीलदार ने की दस एवं एसडीएम ने दो दुकाने सीज, 20 चालान काटकर वसूला 8 हजार का जुर्माना
सवाई माधोपुर, 20 अप्रेेल। जन अनुशासन पखवाडे (कर्फ्यू) में अनुमत गतिविधियों के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों, प्रतिष्ठानों के संचालन पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। अनुमत गतिविधियों के अतिरिक्त अन्य गतिविधियां एवं प्रतिष्ठानों के खुले मिलने, गाइड लाइन का उल्लंघन मिलने पर दुकान सीज करने तथा जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के निर्देशन में प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी जन अनुशासन पखवाडे के निर्देर्शोें एवं गाइडलाइन की पालना करवाने में जुटे है। मंगलवार को सवाई माधोपुर तहसीलदार प्रीति मीना, पुलिस उपाधीक्षक कृष्णा सामरिया, मानटाउन थानाधिकारी कुसमलता एवं उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए दस दुकानों को 72 घंटे के लिए सीज किया। इसी प्रकार 20 लोगों एवं दुकानदारों द्वारा गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए जाने पर आठ हजार रूपए के चालान काटकर जुर्माना वसूला गया।
तहसीलदार प्रीति मीणा ने बताया कि रेल्वे स्टेशन के पास मॉल में जूते चप्पल की दुकान, इंद्रा मार्केट में ज्वेलरी शॉप, बजरिया में एक बुक डिपो, शिव मार्केट में चार कपडा दुकाने, रिद्धि सिद्धी प्लाजा मंे एक दुकान, मानसरोवर कटले में टेलर की दुकान, फुट वीयर, रेडिमेड क्लोथ सहित कुल दस दुकानों को अनुमत नहीं होते हुए भी खुली मिलने पर 72 घंटे के लिए सीजर की कार्रवाई की गई।
इसी प्रकार उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी चंद्रभान सिंह की टीम ने सवाई माधोपुर शहर के सदर बाजार, खंडार रोड पर दो दुकानों को सीज किया। इसमें एक हेयर सैलून एवं एक इलेक्ट्रोनिक उपकरणों की दुकान शामिल है। इसी प्रकार एसडीएम की टीम ने हरसहाय कटले में कपडे एवं मनिहारी की दुकानों के चालान भी बनाए। उन्होंने किराने की दुकान की आड में गुटखा-सिगरेट बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए चालान काटे तथा इस प्रकार की सामग्री सीज की।
फोटो केप्शनः 20 पीआरओ 1 दुकान सीज करती तहसीलदार एवं टीम।
20 पीआरओ 2 सदर बाजार में दुकान सीज करते एसडीएम।
---000---
सवाई माधोपुर शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति अब सुबह 6 बजे से होगी
सवाई माधोपुर, 20 अप्रेल। ग्रीष्म ऋतु एवं उपभोक्ताओं की मांग को मध्यनजर रखते हुए शहरी जल योजना सवाई माधोपुर में 22 अप्रेल से जलापूर्ति का समय सुबह साढे 6 बजे के स्थान पर सुबह 6 बजे से निर्धारित किया गया है। यह जानकारी सहायक अभियंता सरजन लाल मीना ने दी।
---000---
0 Comments
अगर आप किसी तरह की वेबसाइट बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी हमसें जुड़ें SWM INFOTECH
हम सभी तरह की Educational website एकदम फ़्री में बनाकर देतें हैं।
यहाँ तक की बिजनेस वेबसाइट भी सबसे कम दामों में बनाकर देतें हैं।
अधिक जानकारी के लिए लिंक देखें https://swminfotech.blogspot.com
अब सरकारी नॉकरी की जानकारी के लिए देखें
JOBEXPRESS24
जहाँ आपको सभी सरकारी नॉकरी की जानकारी रेल्वे, बैंक ,एस.एस. सी. एवं सभी सरकारी एग्जाम के मॉडल पेपर नोट्स, किताबें, करन्ट अफ़ेयर आदि सबकुछ फ़्री देखने को मिलेगा तो अभी जुड़े WWW.JOBEXPRESS24.BLOGSPOT.COM