सवाई माधोपुर न्यूज 24
कुछ घंटे पहले सवाई माधोपुर मे दुकान के अंदर आग लगने से बहुत समान राख हो गया आग लगने कि सूचना के बाद दुकानदार ने जाकर देखा तब तक बहुत देर हो चुकी थी जब तक पूरा सामान जलकर राख हो गया।
SWMNEWS24 के पत्रकार ने कवर कि पूरी जानकारी एव आग लगने की सूचना के बाद दुकानदार भी मौके पर पहुंच गया लेकिन तब तक पूरा सामान जलकर राख हो गया था । यह घटना बुधवार को हुई निवाई रोड पर एक मोबाइल की दुकान में भीषण आग लग गई कुछ ही देर के बाद आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर रख हो गया । इस दौरान वहाँ आसपास मौजूद लोगों ने दुकानदार को इस बात कि सूचना दी। दुकानदार ने मौके पर पहुंचकर दुकान खोली लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। सूचना मिलने के बाद बौंली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। पीड़ित दुकानदार मालिक कार्तिक पारीक ने बताया कि रोज की तरह वह मंगलवार शाम भी अपनी दुकान बंद कर वह अपने घर चला गया और बुधवार सुबह दुकान मालिक ने दुकान में आग लगने की सूचना दी मुझे दी , तो मे मौके पर पहुंचा और मेने दुकान खोली लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था । उसने यह भी बताया कि आग से दुकान का सारा फर्नीचर एव करीब 50 मोबाइल- मोबाइल एसेसरिज और अन्य महत्वपूर्ण उपकरण भी जलकर राख हो गए। दुकानदार ने अपने मुह से करीब 5 लाख रुपए से अधिक का नुकसान होने के बारे मे बताया है। जब आग लगी तो उसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। दुकानदार मालिक कार्तिक पारीक ने बताया कि घटना को लेकर बौंली थाना पर रिपोर्ट सौंपी है। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर उस घटना का जायजा लिया। माना जा रहा है कि इनवर्टर की बैटरी ब्लास्ट होने से हुआ ।
0 Comments
अगर आप किसी तरह की वेबसाइट बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी हमसें जुड़ें SWM INFOTECH
हम सभी तरह की Educational website एकदम फ़्री में बनाकर देतें हैं।
यहाँ तक की बिजनेस वेबसाइट भी सबसे कम दामों में बनाकर देतें हैं।
अधिक जानकारी के लिए लिंक देखें https://swminfotech.blogspot.com
अब सरकारी नॉकरी की जानकारी के लिए देखें
JOBEXPRESS24
जहाँ आपको सभी सरकारी नॉकरी की जानकारी रेल्वे, बैंक ,एस.एस. सी. एवं सभी सरकारी एग्जाम के मॉडल पेपर नोट्स, किताबें, करन्ट अफ़ेयर आदि सबकुछ फ़्री देखने को मिलेगा तो अभी जुड़े WWW.JOBEXPRESS24.BLOGSPOT.COM