Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget










 


खेरदा सवाई माधोपुर में रोड़ काफ़ी समय से ख़राब लेक़िन सरकार नहीं ले रही कोई सुध

 सवाई माधोपुर में शहर में रोड़ बेहाल गांव में क्या रोड़ बनेंगी..!


सवाई माधोपुर के खेरदा फ़ाटक के पास गोकुल कॉलोनी में करीब 20 - 20 फिट एरिया में सड़क बनाकर साठ गांठ वाले करवा रहे हैं सड़क को ख़राब जिससे एक तरफ सड़क 1फिट ऊँचा तो एक तरफ़ एक फिट नीचा हैं जिससे सड़कों पर पानी भरा रहता है औऱ आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। 


मसला यह है जब सड़क बन रहीं थी तब यह सड़क लेवल से नीचें बनाया गया और जिससे  बरसात के समय मे यहाँ क़रीब 3 फिट तक पानी भरा रहता है जो कि बरसात समाप्त होने के 15-20 दिन तक भरा ही रहता है नालियों की व्यवस्था नहीं है... इसके चलते कुछ लोगों ने अपनी जानकारी से सड़क को एक फिट और ऊँचा करवा दिया लेकिन केवल अपने घर के सामने जो बड़ी मुश्किल से 20 फिट तक बनाया गया है जिससे अब औऱ भी ज्यादा सड़क को ख़राब कर दिया गया है जो पहले से काफ़ी परेशानी हो रही थी उसको भी सरकार दूर करने की बजाय बड़ा रहीं हैं।   






इस रेड लाइन तक सड़क है इस तरह रोड को बिल्कुल खराब किया जा रहा है । ऐसा करने से अब इसके आगे पानी भरा रहता है।






यहाँ हल्की सी बारिश होने पर भी  क़रीब 10 दिन तक पानी भरा रहता है औऱ अब इस गलत तरीके से निर्माण करके सड़क को एकदम खराब कर दिया गया जिससे अब इस रेड जॉन में और अधिक नीचा हो जाने के कारण पानी के अधिक ठहराव की व्यवस्था हो गई है। 

यह सड़क केवल इस रेड लाइन तक ही सीमित हैं दोनों तरफ बस इतना ही बना हुआ है जो कि यह कार्य रात में किया गया है जिसे काफ़ी लोगों ने विरोध भी किया है ।


Post a Comment

0 Comments