सवाई माधोपुर न्यूज : पीपल्या गांव सवाई माधोपुर के (खण्डार) चारों तरफ के रास्ते बंद हो चुके हैं । गाँव वाले 2019, 2020, औऱ 2021 से लगातार अपने विधायक, मुख्यमंत्री के नाम पर लिखित में सूचना भेज रहे हैं लेक़िन अभी तक कोई करवाई नहीं हो रहीं हैं...! और अब हालात इस कदर हो चुके हैं कि चारों तरफ से रास्ते बंद है , स्थिति ऐसी हो गईं हैं कि गाँव वालों को अपने नज़दीकी बाज़ार जाकर रोजमर्रा की चीज़ें लाने में भी काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
।
माननीय विधायक महोदय खंडार अशोक बैरवा जी हमारी तरफ भी थोड़ी एक नजर देख लो ग्राम पंचायत महापुरा पीपल्या
🙏🙏
(चौथमल मीणा पीपल्या)
गाँव के चारों तरफ इस तरह पानी भरा हुआ है औऱ राते भी एकदम खराब है क़रीब 3-3 फिट गहरे गड्ढे है है रस्ते में कब जन हानि हो जाये पता नहीं ...! आमजन बूरी तरह से प्रभावित हो चुका लेकिन प्रशासन के कानों में जू तक नहीं रेंग रही । चौथमल मीणा ने बातये की 2019 से हम हर कोशिश कर रहें लेक़िन इस पर कोई करवाही नहीं हो रहीं हैं।
अभी यह हालत है हमारी सड़कों का पता ही नहीं सड़क कहा है कहाँ नहीं ....! ना खेतों पर जा सकतें है ना राशन सामग्री लेने जा सकतें है । लेकिन हमारे विधायक साहब को अपनी जनता से कोई मतलब नहीं सर्फ वोट ले लिया ढोंग करतें है।
अपने गाँव की समस्या बताते हुए चौथमल मीणा
आमजन की आवाज़: सर हमारी सारी रोडे खराब है करीब 3 साल से और हर साल इसकी शिकायत भी करतें हैं लेकिन कोई करवाई नही हो रही है विधायक महोदय ध्यान नहीं दे रहे हैं निकलने के लिए रास्ता भी नहीं है । और हमारे विधायक महोदय गाँव की तरफ़ बिल्कुल भी ध्यान भी नहीं देते अब हालत ऐसे हो चुके हैं कि निकलने के लिए रास्ता भी नहीं है चारों तरफ पानी भरा हुआ हमारी ग्राम पंचायत में जाने के लिए रास्ता नहीं है मेरी ग्राम पंचायत में आने का रास्ता भी एकदम ख़राब हो चुका इसलिए राशन सामग्री के लिए आने जाने में काफ़ी दिक्कत होती है। आप सभी से निवेदन है कि इस पोस्ट को अधिक से अधिक sher करें और हमारी आवाज को आगे तक पहुचाये. ताकि औऱ यह sms विधायक-अशोक बैरवा , एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुँचे...!
---///-----------////----------///-----------
अगर आपके पास भी कोई न्यूज़ हो तो अभी हमें भेजें अगर न्यूज़ सच्ची, दमदार हुई तो दैनिक भास्कर में आपकी न्यूज़ को पब्लिस किया जाएगा।
0 Comments
अगर आप किसी तरह की वेबसाइट बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी हमसें जुड़ें SWM INFOTECH
हम सभी तरह की Educational website एकदम फ़्री में बनाकर देतें हैं।
यहाँ तक की बिजनेस वेबसाइट भी सबसे कम दामों में बनाकर देतें हैं।
अधिक जानकारी के लिए लिंक देखें https://swminfotech.blogspot.com
अब सरकारी नॉकरी की जानकारी के लिए देखें
JOBEXPRESS24
जहाँ आपको सभी सरकारी नॉकरी की जानकारी रेल्वे, बैंक ,एस.एस. सी. एवं सभी सरकारी एग्जाम के मॉडल पेपर नोट्स, किताबें, करन्ट अफ़ेयर आदि सबकुछ फ़्री देखने को मिलेगा तो अभी जुड़े WWW.JOBEXPRESS24.BLOGSPOT.COM