Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget










 


ckbnews.in: सवाई माधोपुर हुआ अब करोना मुक्त , आज शाम के समय हुई रिमझिम बारिश,

 

आज सवाई माधोपुर में पूरे दिन गर्मी के बाद शाम को इंद्र देवता मेहरबान हुए हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। लोगों ने राहत की सांस ली 




सवाईमाधोपुर. आज सवाई माधोपुर के जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में  कलक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की गई । बैठक में जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक घर- घर तक नल के माध्यम से पानी पहुुुंचाने एवं इसकी चल रही योजना में अब तक  कहां तक  प्रगति हुईं इसकी की समीक्षा की गई। बैठक में इस योजना के माध्यम से  घर-घर जल संबंध के लिए स्वीकृत एवं प्रस्तावित योजनाओं की प्रगति एवं क्रियांविति की योजनावार समीक्षा करने के निर्देश दिए औऱ लोगों इसके प्रति जागरूक किया। जिले में लगभग 57,752 नल कनेक्शन लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं।




सवाई माधोपुर हुआ अब पूरी तरह करोना मुक्त अब दुकानों का समय सुबह 6 बजे से शाम 6बजे बढ़ाया जा सकता है जल्द ही स्कूल कॉलेज शुरू किये जाएँगे।




अब आने शहर सवाई माधोपुर में वेबसाइट डिजाइन का बिजनेस शुरू करें swm Infotech के साथ मिलकर ।


क्या आप बेरोज़गार हैं ? क्या आपके पास स्मार्ट फोन/ कम्प्यूटर/लेफटॉप हैं। अगर यह सब आपके पास है तो आप घर बैठे 5,000-15,000 कमा सकतें हैं। इसके लिए आपको कहीं भी इन्वेस्टमेंट करने की ज़रूरत नहीं है। यह एकदम फ़्री हैं। 


1.क्या आपको वेबसाइट डिजान का नॉलेज हैं। तो हमसें जुड़े औऱ अपने शहर में वेबसाइट एवं सॉफ्टवेयर डिजाइन करें।

 

2.अगर आपको वेबसाइट डिजाइन का नॉलेज नहीं तो कोई बात नहीं आप अपने शहर से सभी तरह के वेबसाइट एवं सॉफ्टवेयर डिजाइन के टेंडर ले सकतें हैं।  औऱ यह रिपोर्ट हमें भेजें हम वेबसाइट बनाकर देंगें ।

इसके लिए आप किसी भी क्लाइंट से पैसे ना लें सबसे पहले वेबसाइट बनाकर देंगें उसके बाद आप अपने कस्ट्मर से पैसे ले अगर काम पसन्द नहीं हो तो कस्ट्मर के पैसे वापिस लौटाने की पूरी गारण्टी। इसके बीच मे आपका किसी तरह का कोई भी खर्चा नहीं होगा। आप केवल जरूरतमंद कस्ट्मर जिसे वेबसाइट/ सॉफ्टवेयर डिजाइन की ज़रूरत हो उसे हमसें मीटिंग करवाएं औऱ अपना कमिशन काटकर पैसे तुरन्त कम्पनी तक पहुँचाए।


हम सभी बेरोजगार युवाओं के लिए यह प्लेटफॉर्म लेकर आएं हैं। 


SWM INFOTECH PVT LTD

Https://swminfotech.blogspot.com

Mob.6367094588


Post a Comment

0 Comments