Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget










 


जिले में लगातार बढ़ रहे अपराधों को आज सामाजिक संगठन भूप्रेमी परिवार और किसान आंदोलन के कार्यकर्ताओं किसानों ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा ।

 किसान आंदोलन भूप्रेमी परिवार के कार्यकत्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन 




- पुलिस कस्टडी में किसान की मौत और युवक महेंद्र की हत्या के मामले न्याय की मांग 

- जिले में बढ़ रहे अपराधों पर नियंत्रण की मांग 

सवाई माधोपुर । जिले में लगातार बढ़ रहे अपराधों को आज सामाजिक संगठन भूप्रेमी परिवार और किसान आंदोलन के कार्यकर्ताओं किसानों ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा । एकड़ा गांव के गरीब किसान की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले में मांग की है कि मुकदमा असली दोषियों के खिलाफ दर्ज होना चाहिए । किसान के परिवार को 25 लाख रुपए की मदद और परिवार के एक जने को सरकारी नौकरी दी जाए साथ ही बच्चियों की शादी में सरकारी योजनाओं के मुताबिक मदद की जाए । इसी तरह तरह युवक महेंद्र की हत्या के मामले में उच्च स्तरीय जांच कर मौत की साजिश का खुलासा किया जाए । सभी अपराधियों को कठोर से कठोर दंड दिलवाया जाए । कोरोना से अनाथ हुए बच्चे और लोगों का पूरी पारदर्शिता के साथ सर्वेक्षण कर सरकारी मुआवजा दिया जाना तय हो । जीनापुर के अनाथ बच्चों को भी तुरंत सरकारी मदद करने की मांग की है । कार्यकर्ताओं ने प्रेमराज हिंदवाड़,रामलाल पटेल,रामसहाय बिलोपा,भवानी घुड़ासी,शंकर क्यावड,रतिराम पटेल,सांवलराम सीनोली,कजोड़मल गुर्जर,रामजीलाल कुम्हार आदि शामिल थे।  इससे पहले भी लगातार इन दोनों मुद्दों पर आवाज उठाई जा रही है । तीनों ही पीड़ित परिवारों के घरों तक भी जाकर न्याय मिलने तक साथ देने का भरोसा दिलाया है ।

Post a Comment

0 Comments