Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget










 


Sawai madhopur today braking news रिजर्व सिलेंडर खाली ना होता और वेंटिलेटर की व्यवस्था मिल जाती तो बच जाती जान

 मलारना डूंगर उपखंड के खिरनी कस्बे में लाइट के तार टूटने से आग लग गई जिसमें

रामसिंह,रामप्रसाद,मोरसिंह,हरजी गुर्जर के गेहूं बोरिया,घरेलू समान व ( 4 टोप )चारे का काफी नुकसान हो गया । लोगों ने सहयोग से इंजन और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। मौके पर पटवारी रामप्रसाद बैरवा ने पहुंचकर मौका रिपोर्ट बनाकर तहसीलदार को अवगत कराया । पीड़ित परिवार ने मदद की मांग की है ।







आंदोलन का टेंट अंधड बारिश से फटा 

सवाई माधोपुर में किसान आंदोलन (भूप्रेमी परिवार संगठन ) के आज 116 दिन हो गए तेज अंधड़ और बारिश से आज tent फट गया है । किसानों का मानना है कि मांगे पूरी होने तक डटे रहेंगे ।





सवाई माधोपुर में तेज गर्जना और अंधड़ के साथ बारिश 

- किसान आंदोलन के टेंट के यहां से देखिए लाइव

- सर्दी निकली,गर्मी निकली और अब बारिश भी आ गई






रिजर्व सिलेंडर खाली ना होता और वेंटिलेटर की व्यवस्था मिल जाती तो बच जाती जान


- नीरज की मां ने आज रात तड़के दम तोड़ दिया

- जिस बेड पर वह भर्ती थे वहां सीलिंग फेन बहुत धीरे चल रहा था कल खुद मरीज बार बार इशारा करके पंखें की स्पीड बढ़ाने को कह रही थी । लेकिन कौन क्या करें पंखें में स्पीड ही न थी,हालांकि एक अतिरिक्त पंखा बगल में लगा हुआ था । 


" अगर अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त हो । मरीज के प्रति आत्म भाव से गंभीरता को ध्यान में रखते हुए प्रॉपर देखा जाता । सिलेंडरों में गफलत नहीं होती । मेरी मां को  वेंटिलेटर मिल जाता तो वह बच जाती"

नीरज (पार्षद) अशोक नगर,सवाई माधोपुर ।  


https://www.facebook.com/swmnews24

Post a Comment

0 Comments