मलारना डूंगर उपखंड के खिरनी कस्बे में लाइट के तार टूटने से आग लग गई जिसमें
रामसिंह,रामप्रसाद,मोरसिंह,हरजी गुर्जर के गेहूं बोरिया,घरेलू समान व ( 4 टोप )चारे का काफी नुकसान हो गया । लोगों ने सहयोग से इंजन और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। मौके पर पटवारी रामप्रसाद बैरवा ने पहुंचकर मौका रिपोर्ट बनाकर तहसीलदार को अवगत कराया । पीड़ित परिवार ने मदद की मांग की है ।
आंदोलन का टेंट अंधड बारिश से फटा
सवाई माधोपुर में किसान आंदोलन (भूप्रेमी परिवार संगठन ) के आज 116 दिन हो गए तेज अंधड़ और बारिश से आज tent फट गया है । किसानों का मानना है कि मांगे पूरी होने तक डटे रहेंगे ।
सवाई माधोपुर में तेज गर्जना और अंधड़ के साथ बारिश
- किसान आंदोलन के टेंट के यहां से देखिए लाइव
- सर्दी निकली,गर्मी निकली और अब बारिश भी आ गई
रिजर्व सिलेंडर खाली ना होता और वेंटिलेटर की व्यवस्था मिल जाती तो बच जाती जान
- नीरज की मां ने आज रात तड़के दम तोड़ दिया
- जिस बेड पर वह भर्ती थे वहां सीलिंग फेन बहुत धीरे चल रहा था कल खुद मरीज बार बार इशारा करके पंखें की स्पीड बढ़ाने को कह रही थी । लेकिन कौन क्या करें पंखें में स्पीड ही न थी,हालांकि एक अतिरिक्त पंखा बगल में लगा हुआ था ।
" अगर अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त हो । मरीज के प्रति आत्म भाव से गंभीरता को ध्यान में रखते हुए प्रॉपर देखा जाता । सिलेंडरों में गफलत नहीं होती । मेरी मां को वेंटिलेटर मिल जाता तो वह बच जाती"
नीरज (पार्षद) अशोक नगर,सवाई माधोपुर ।
https://www.facebook.com/swmnews24
0 Comments
अगर आप किसी तरह की वेबसाइट बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी हमसें जुड़ें SWM INFOTECH
हम सभी तरह की Educational website एकदम फ़्री में बनाकर देतें हैं।
यहाँ तक की बिजनेस वेबसाइट भी सबसे कम दामों में बनाकर देतें हैं।
अधिक जानकारी के लिए लिंक देखें https://swminfotech.blogspot.com
अब सरकारी नॉकरी की जानकारी के लिए देखें
JOBEXPRESS24
जहाँ आपको सभी सरकारी नॉकरी की जानकारी रेल्वे, बैंक ,एस.एस. सी. एवं सभी सरकारी एग्जाम के मॉडल पेपर नोट्स, किताबें, करन्ट अफ़ेयर आदि सबकुछ फ़्री देखने को मिलेगा तो अभी जुड़े WWW.JOBEXPRESS24.BLOGSPOT.COM