फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को मास्क-सैनिटाइजर बांटें
सवाई माधोपुर ।
भारत विकास परिषद हम्मीर शाखा सवाई माधोपुर के शाखा सचिव दिनेश सोनी ने बताया कि covid-19 महामारी में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स में शामिल पुलिस विभाग एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए परिषद परिवार के सेवा प्रकल्प में सुरक्षा कवच के रूप में n95 मास्क,सैनिटाइजर,हैंड ग्लव्स बांटें गए । दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज मानटाउन थाना,ट्रैफिक पुलिस, कोतवाली थाना पुलिस,शहर चौकी पुलिस सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को वितरण किया गया । इस कार्य के लिए शाखा अध्यक्ष विष्णु माथुर,सचिव दिनेश सोनी, मूलचंद नागर,महेश गुप्ता,मनीष मंत्री, श्याम, प्रेम प्रकाश पाराशर सहयोग किया ।
अस्पताल,हॉकर्स और झुग्गी झोपड़ी में सेनेटाइजर,N95,सर्जिकल और कपड़े के मास्क वितरण
- ऑक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर भी उपलब्ध
सवाई माधोपुर । लोगों में जागरूकता के साथ ही सैनिटाइजर,मास्क वितरण का सेवा कार्य जारी है । सामाजिक संगठन भूप्रेमी परिवार मदद अभियान 2 के तहत सामान्य चिकित्सालय,मुख्यालय पर स्थित झोपड़ियां और अखबार के हॉकर्स के लिए सैनिटाइजर और मास्क का वितरण किया जा रहा है । जिससे korona को हराने में मदद मिल सके ।
0 Comments
अगर आप किसी तरह की वेबसाइट बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी हमसें जुड़ें SWM INFOTECH
हम सभी तरह की Educational website एकदम फ़्री में बनाकर देतें हैं।
यहाँ तक की बिजनेस वेबसाइट भी सबसे कम दामों में बनाकर देतें हैं।
अधिक जानकारी के लिए लिंक देखें https://swminfotech.blogspot.com
अब सरकारी नॉकरी की जानकारी के लिए देखें
JOBEXPRESS24
जहाँ आपको सभी सरकारी नॉकरी की जानकारी रेल्वे, बैंक ,एस.एस. सी. एवं सभी सरकारी एग्जाम के मॉडल पेपर नोट्स, किताबें, करन्ट अफ़ेयर आदि सबकुछ फ़्री देखने को मिलेगा तो अभी जुड़े WWW.JOBEXPRESS24.BLOGSPOT.COM