Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget










 


ankhen4news.com कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना के साथ मनायें त्यौहार

 

ankhen4news.com : Sawai madhopur New : 

कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना के साथ मनायें त्यौहार




सवाई माधोपुर, 19 मार्च। आगामी होली और शब-ए-बारात त्यौहारों को देखते हुये डीएम राजेन्द्र किशन ने शुक्रवार को सभी एसडीएम, पुलिस उप अधीक्षक, तहसीलदार की बैठक ली। बैठक में एसपी सुधीर चौधरी, एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, गंगापुर सिटी एडीएम नवरतन कोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र दानौदिया, गंगापुर सिटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा भी उपस्थित रहे।

डीएम ने निर्देश दिये कि साम्प्रदायिक, जातिगत और क्षेत्रीय सौहार्द को दृष्टिगत रखते हुये असामाजिक तत्वों पर निगाह रखें तथा अपराधियों को पाबंद करें। दोनों त्यौहार कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ मनाने के लिये लोगों को समझायें। कोरोना प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना करवायें। 

कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिये शनिवार और रविवार को समझाइश की जायेगी। इसके बाद सख्ती कर कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन पर चालान काटे जायेंगे। 

डीएम ने निर्देश दिये कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री को सख्ती से रोके, जब्ती करेें। नाकेबंदी को मजबूत करें ताकि अवैध शराब, अवैध हथियारों का परिवहन न हो। शराब दुकान की अवैध ब्रांचों को आबकारी विभाग के समन्वय से सील करें।

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी निरंतर समन्वय रखें तथा छोटी-बडी सभी सूचनाओं को आपस में साझा करने के साथ ही उच्च अधिकारियों को तत्काल अवगत करायें। बाहरी राज्यों में कामधंधा कर रहे काफी लोगों के होली के अवसर पर जिले में आने की सम्भावना है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बीट कांस्टेबल, पटवारी के सहयोग से इनकी सूची बनायें, इनके परिजनों और सरपंच को समझायें कि उनके आते ही आरटीपीसीआर टेस्ट करवायें। होटल संचालकों, व्यापारियों , धर्मगुरूओं की बैठक लेकर उन्हें समझायें कि कोरोना के केस बढ रहे हैं। आप आमजन को इस सम्ंबध में जागरूक करें।

बैठक में नवजीवन योजना तथा मादक पदार्थो के अवैध व्यापार में लगे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई एवं नशा पीडित व्यक्तियों के पुनर्वास के सम्ंबध में जिले में नवाचार चलाने पर भी विचार किया गया।

 4 पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा करते कलेक्टर एवं एसपी।

Post a Comment

0 Comments