सवाई माधोपुर, 29 अप्रैल। कोविड-19 महामारी के चलते जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के ऐसे मरीज जिनका ईलाज जयपुर, कोटा तथा अन्यत्र जगह के चिकित्सकों का चल रहा है और वे लॉकडाउन के चलते दवाईयां लाने में असमर्थ है उनकी चिकित्सकीय परामर्श पर्ची को वाट्सएप पर प्राप्त कर चाही गई दवाईयां जिले के दवा विक्रेताओं से सम्पर्क कर मरीजों को औषधि नियन्त्रण अधिकारियों द्वारा उपलब्ध करवायी जा रही है एवं ऐसी दवाईयां जो जिले में उपलब्ध नही है उनको जिले के बाहर जयपुर, कोटा के दवा विक्रेताओं से मंगवाकर भी औषधियां मरीजों तक पहुंचायी जा रही है। अब तक लगभग 40 मरीजों की समस्या का समाधान किया जा चुका है।
औषधि नियंत्रण अधिकारी विनय कुमार विजय ने बताया कि गंगापुर सिटी निवासी मरीज जिसका ईलाज भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र, जयपुर से चल रहा था। गंगापुर में दवा जयपुर से मंगवाकर उपलब्ध करवायी गई। इसी प्रकार खण्डार तहसील में एक मरीज का ईलाज कोटा में गुप्ता न्यूरोलोजी सेन्टर से चल रहा था जिसे कोटा से दवा मंगवाकर उपलब्ध करवायी गई।
News Flash Sawai madhopur
0 Comments
अगर आप किसी तरह की वेबसाइट बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी हमसें जुड़ें SWM INFOTECH
हम सभी तरह की Educational website एकदम फ़्री में बनाकर देतें हैं।
यहाँ तक की बिजनेस वेबसाइट भी सबसे कम दामों में बनाकर देतें हैं।
अधिक जानकारी के लिए लिंक देखें https://swminfotech.blogspot.com
अब सरकारी नॉकरी की जानकारी के लिए देखें
JOBEXPRESS24
जहाँ आपको सभी सरकारी नॉकरी की जानकारी रेल्वे, बैंक ,एस.एस. सी. एवं सभी सरकारी एग्जाम के मॉडल पेपर नोट्स, किताबें, करन्ट अफ़ेयर आदि सबकुछ फ़्री देखने को मिलेगा तो अभी जुड़े WWW.JOBEXPRESS24.BLOGSPOT.COM