Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget










 


आप में राजस्थान वनपाल की परीक्षा हुई रद्द , पेपर हुआ लीक,राजस्थान परीक्षा का पेपर लीक हुआ ।

राजस्थान में एक बार फिरसे  पेपर लीक का मामला सामने आया है राजस्थान में चल रही है वर्तमान में फॉरेस्ट गार्ड के परीक्षा का पेपर लीक हो चुका है जो कि 12 नवंबर को सेकंड पारी में लिक हुआ है यह पेपर सोशल मीडिया वाट्सएप पर करीब 2 घंटे पहले ही आ चुका था । 



और इसका सॉल्यूशन हो कर के एग्जाम शुरू  होने से पूर्व  लोगों के सामने इसकी आंसर की आ चुकी थी और बताया जा रहा है कि रविवार शाम कर्मचारी चयन बोर्ड ने शनिवार को दूसरी पारी का जो पेपर था उसे रद्द कर दिया क्योंकि यह पेपर पूरी तरीके से लीक माना गया है और काफी लोगों के सामने यह पेपर एकदम खूब खूब पहुँच चुका था इसलिए इसे लीक किया गया है इसे रद्द किया गया है । 


दरअसल शनिवार को राजसमंद के रेलमगरा थाने क्षेत्र में सैकड़ों पारी के पेपर को फोटो खींचकर उसकी उत्तर तालिका सोशल मीडिया पर भेज दी गई मामले का पुलिस ने करौली के दीपक शर्मा को गिरफ्तार किया है दीपक से पूछ्ताछ में पता चला है कि दौसा में लालसोट क्षेत्र के गांव अजयपुरा के हेमराज ने पेपर लिया था कुछ पैसे देकर के ओह और वहाँ से ये लीग की संभावना हुई है पुलिस की स्पेशल टीम ने परीक्षा देकर लौटते वक्त मोबाइल लोकेशन ट्रेस के आधार पर लाल रोड के रेलवे स्टेशन के पास से हेमराज मीना को दबोच लिया 

दौसा के पीजी कॉलेज में हेमराज मीणा का सेंटर था हेमराज ने परीक्षा शुरू होने के साथ ही आंसर सीट भेजने की बात भी कबूल कर ली है कोतवाली पुलिस ने हेमराज से पूछ्ताछ कर रही है उसमें आगे भी बहुत लोग शामिल हो सकते हैं पूछ्ताछ जारी है अभी तक दो तीन लोगों को पकड़ा जा चुका है आगे भी बहुत से लोग इसमें लिप्त हो सकते हैं बिजली निगम में नौकरी करता था । 

\एक आरोपी वहाँ बी इसमें लिप्त पाया गया है आप सभी को बता दें कि करोली निवासी दीपक उदयपुर में बिजली विभाग में सरकारी नौकरी पर हैं वह रेलमगरा में तकनीकी सहायक उसने जिन लोगों को पेपर भेजने की बात कही वह संबंधित पुलिस नहीं कार्रवाई करना शुरू कर दिए हैं वहीं हेमराज मीणा जयपुर में एक किराये के मकान में है करके राजस्थान के कंपीटिशन की तैयारी कर रहा था पुलिस की टीम ने अनुसार जयपुर करौली उदयपुर दौसा लालसोट समेत प्रदेश भर में कुछ और युवकों की तलाश जारी है इसमें बहुत से लोग लिप्त हैं तो यहाँ पे तलाश अभी जारी है बारिश संदिग्ध पुलिस ने पकड़े हैं राजसमंद पुलिस ने अब तक वन रक्षक पेपर लीक मामले में करीब 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है 11 लोगों को हिरासत में भी ले लिया है पूछ्ताछ में खुलासा हुआ है की ₹5,00,000 में पेपर खरीदा गया है और ये सवाईमाधोपुर में भी पेपर आया है यहाँ पर भी लोगों को ऐसी अफवाहें सुनने को भी मिली है । 

ज्यादातर की सभी के पास पेपर आ गया बट कुछ लोगों के सामने ही यह पेपर आया था जयपुर में सबसे ज्यादा सेंटर बनाए गए जहाँ पर 1,00,000 254 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और रजिस्ट्रेशन करवाया शनिवार को पहली बार पारी के अंतर लगभग जबकि दूसरी पारी के करीब 52% अभ्यर्थी पहुँचे राजस्थान वनपाल परीक्षा में करीब 16,36,516 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है और रविवार को तीसरे चरण की परीक्षा में करीब 52% अभ्यर्थी एग्जाम देने पहुंचे वहीं चौथे चरण की बात की जाए तो लगभग ने पेपर दिया था परीक्षा शुरू होने के बाद किसी को एंट्री नहीं दी गई कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्रदेश की 30 जिलों में ही वन रक्षक के पेपर का आयोजन किया जाएगा जयपुर अजमेर अलवर भरतपुर राजसमंद हनुमानगढ़ प्रतापगढ़ जोधपुर कोटा उदयपुर बूंदी 12 झालावाड़ पाली धौलपुर सीकर झुंझुनूं नागौर समय माधोपुर चूरू चित्तौड़गढ़ राज्य समान इस तरीके से करीब जिलों में ये परीक्षा पेपर करवाए जा रहे हैं करीब 2 घंटे का है आपको वहाँ पे डेढ़ घंटे पहले ही सेंटर पर पहुँच जाना है 3 मिनट के बाद पहले वहाँ पे एंट्री नहीं होगी इसलिए आप आधे घंटे सेंटर पे पहुंचे अभ्यर्थी ज्वेलरी पहनकर आप को एंट्री नहीं मिले गी इसलिए सभी प्रकार की ज्वेलरी कंटेंट डोरे बाहर की खुलकर आए अभ्यर्थियों ने बताया जा रहा है कि बेल्ट मोबाइल चेन घड़ी या अन्य कोई ऐसे सामरिक एग्जाम सेंटर पर नहीं ला सकते जिसका ऐडमिट कार्ड में जिक्र किया गया है आपकी छोटी सी लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है इसलिए कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल ब्लूटूथ कैलकुलेटर भी आपके एग्जाम सेंटर से करीब मीटर के दायरे में नहीं लेकर के आने है.। 


Post a Comment

0 Comments