Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget










 


सवाई माधोपुर रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है अगर आपकी उम्र 18 वर्ष है तो रक्त दान जरूर करें।

 सवाई माधोपुर में शहीद भगत सिंह की 115 जयंती पर 28 सितम्बर2022 को एव विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हजरों रक्तदाताओं ने अपने अपने मोबाइल नंबर औऱ नाम हमें भेजें हैं। 


आप भी अगर 18 साल के है औऱ आपका वजन 40-50kg हैं तो आप भी रक्त दान कर सकतें हैं। 

रक्त दान के फ़ायदे.... 

1.नया खून आता है जिसमे जोश औऱ स्फुर्ति रहती है। जो जंग लगा पड़ा हुआ था वह क़िलयर हो जाता है इसलिए लोग कहते हैं नया खून है। कुछ करके दिखायेगा।

2. हार्ट अटैक नहीं आता है। पुराना खून हो जाने के करण उसमें रक्त संचार के समय बॉडी में ही थक्का जम जाने से इस तरह की परेशानी होती है इसलिए रक्तदान करने से पुराना खून निकल जाता है साथ हर तरह के रोग उसमें बहार निकल जाते है औऱ अब नए खून का निर्माण होने लगता है जिससे रक्त एकदम साफ होता है औऱ सर्कुलेशन के समय बीच बीच मे थक्का जमना बन्द हो जाता है जिससे हार्ट अटैक की सम्भावना एकदम खत्म सी हो जाती हैं। इसलिए रक्तदान करतें रहें।

3.अगर आपका वजन कम है औऱ आप वजन बढ़ाने के हर तरह के प्रोटीन ले चुके हैं , हर तरह की दवा दारू का इस्तेमाल कर लिया लेक़िन रिज़ल्ट नहीं मिला तो एक बार रक्त  दान करें औऱ करीब एक माह तक अच्छा प्रोटीन युक्त भोजन करें आपका शरीर इतना हट्टा-कट्टा हो जाएंगे कि लड़कियां और लड़के आपको देखकर बोलेंगें दोस्त क्या खाते हो जरा हमें भी बताओं।

लड़कियां तो आपकी दीवानी हो जाएंगी।

4.अगर आपको ब्लड कैंसर से सम्बंधित प्रॉब्लम हैं तो यह एकदम दूर हो जाएगी आप निरतंर रक्त दान करतें रहें। 100% रिज़ल्ट देखने को मिलेंगें।

5.लिवर सम्बंधित हर तरह की समस्या समाप्त हो जाती जिससे शरीर को खाया पिया लगेगा। भूख लगने लगेगी।

गैस नहीं बनेगी।अगर आपका वजन काफी ज्यादा है औऱ आप बढ़ाना चाहते हैं तो आपका वज़न कम हो जाएगा। और वजन कम है तो बढ़ जाएगा यह एक रामबाण नुस्खा है इसलिए अगर आप मोटापे से परेशान है तो अभी रक्तदान कर दीजिए 100% रिजल्ट देखने को मिलेंगें हमने यह एक्सपेरिमेंट क़रीब 1000 लोगों पर किया है कि जिनका वजन आदिक था उनका वजन कम हो गया है औऱ जिनका वजन कम था उनका वजन अब बढ़ने लगा है शरीर मे खाया पिया लगने लगा है।

शरीर मे नया खून बनेगा तो हर कोई विकार दूर हो जाएगा। 

इसलिए रक्तदान जरूर करें अगर आप सवाई माधोपुर से अभी सम्पर्क करें 6367094588



रक्तदान शिविर का पता है 

वीर तेजाजी छात्रावास, राजनगर, 

कॅरियर पॉइंट स्कूल के पास

सवाई माधोपुर राजस्थान 322001

Mob.8094059612/ 9667202014

रक्तदान करने वाले हर व्यक्ति को मिलेगा स्पेशल गिफ़्ट के साथ सर्टिफिकेट  




Post a Comment

0 Comments