रांवल पंचायत के खवा गांव में पहुँचे BJP कार्यकर्ता चुनाव में किसी तरह की चूक ना रह जाये इसलिए अब हर गांव कस्बे ,हर घर जाकर लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं सभी दल..!
सवाई माधोपुर के वार्ड नंबर 12 से निरमा मीना प्रत्याशी मैदान में है जिनके नेतृत्व में आज खवा गांव में बैठक रखी जिसको पुर्व जिला प्रमुख पृथ्वीराज मीना ने सम्बोधित करते हुए निरमा मीणा को वोट देने की अपील की। और उन्होंने ने बताया की आपकी हर समस्या का समाधान हम सरकार में आते ही करंगे औऱ भी कहीं वादे किए।
आज खवा गांव में bjp दल ने बैठक रखी और गांव की समस्या को सुना और उसे हल करने का वादा किया गांव की छोटी से छोटी समस्या को बड़े ध्यान से सुना औऱ जनता को आस्वासन दिया कि अगर हम इस चुनाव में जीत दर्ज करते हैं तो आपकी हर समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा गांव में सड़क,पानी की सभी तरह की समस्या का हल किया जाएगा।
पंचायती राज चुनाव में सवाई माधोपुर जिला परिषद सदस्य पद हेतु वार्ड नंबर 12 से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती निरमा मीणा को अपना अमूल्य मत एवं समर्थन देकर विजय बनाएं।
साथियों !वक्त बहुत कम है, आओ सब मिलकर जोऱ लगाते हैं
कुछ लोगों को आप जगा दो, कुछ को हम जगाते हैं।
Ashok Raj Meena
निरमा मीना का खवा, खांडोज ,छारोदा, मे जोरदार स्वागत सभी को साफ़ा व तोलिया उड़ा कर किया समानित.. ❤🙏🙏
जिला परिषद वार्ड न.12 से भाजपा प्रत्याशी का ग्राम छारोदा,खवा,खांडोज,गोठडा में जनसंपर्क….
Ashok Raj Meena
0 Comments
अगर आप किसी तरह की वेबसाइट बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी हमसें जुड़ें SWM INFOTECH
हम सभी तरह की Educational website एकदम फ़्री में बनाकर देतें हैं।
यहाँ तक की बिजनेस वेबसाइट भी सबसे कम दामों में बनाकर देतें हैं।
अधिक जानकारी के लिए लिंक देखें https://swminfotech.blogspot.com
अब सरकारी नॉकरी की जानकारी के लिए देखें
JOBEXPRESS24
जहाँ आपको सभी सरकारी नॉकरी की जानकारी रेल्वे, बैंक ,एस.एस. सी. एवं सभी सरकारी एग्जाम के मॉडल पेपर नोट्स, किताबें, करन्ट अफ़ेयर आदि सबकुछ फ़्री देखने को मिलेगा तो अभी जुड़े WWW.JOBEXPRESS24.BLOGSPOT.COM