"CKBNEWS: चौथ का बरवाड़ा में चोरू सड़क मार्ग पर 132 केवी बिजली लाइन का तार टूटकर गिरा सड़क पर आ गिरा इसके कारण ट्रेफ़िक बाधित रहा यहां लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हुई 2-3 घँटे तक रास्ता बंद रहा
चौथ का बरवाड़ा की न्यूज आप CKBNEWS.IN पर जाकर भी देख सकतें हैं।
सवाई माधोपुर में बिजली कटौती से परेशान महिलाओं ने एनएच-552 हाईवे किया जा कड़ी मसक्कत के बाद इसे खुलवाया गया।
#Women #Electricity #HighwayJam #SawaiMadhopur
#चुनावी_घोषणा_पूर्ण
सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बनोटा का स्कूल दशकों के बाद हुआ प्रमोशन अब _प्राथमिक_विद्यालय से राजकीय_माध्यमिक_विद्यालय में क्या इसे क्रम्मोनित, अब कक्षा 10वी तक के बच्चे अपने ही गाँव में ही पाएँगे शिक्षा ।
इससे बालिकाओं को सबसे बड़ा फायदा मिला है । क्योंकि इससे पहले यह सिर्फ प्रथमिक विधायक था जिसके कारण लोग अपनी बच्चीयों को प्राथमिक शिक्षा के बाद घर के कामों में लगा देते थे। लेक़िन अब इन बच्चों को अब अपनी पढ़ाई पूरी करने लिए रास्ते खुल गए है।
अब तक सवाई माधोपुर जिले में एक मात्र स्कूल क्रम्मोनित..!
इस पर लोंगों ने माननीय शिक्षा मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा एवं दानिश जी का आभार व्यक्त किया।
अब दलाल लोगों की खेर नहीं आज सवाई माधोपुर महिला थाने में एएसपी ने की कार्रवाई , थाने के सफाई कर्मी राजेंद्र और हेड कांस्टेबल ज्योति सिंह को ₹5000 की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया वहां से इन्हें सवाई माधोपुर जेल भेज दिया गया। यह करवाई नए एएसपी सुरेंद्र कुमार शर्मा द्वारा की गई।सवाई माधोपुर में एसीबी एक्शन में
हेड कॉन्स्टेबल और सफाई कर्मी को 5 हजार रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया
- विधवा महिला से उसके बेटों पर मुकदमे को लेकर मांगे थे 8 हजार
#ankhen4news #AshokGehlot #ACB
सवाई माधोपुर ।
जहां एक तरफ पूरे राज्य में लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त नीचे से ऊपर तक के अधिकारी एसीबी के शिकंजे में आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर इन भ्रष्टाचारियों में भय नाम की कोई चीज नहीं है । यहां तक कि मजबूर लोगों से भी रिश्वत लेने में नहीं चूक रहे हैं । ऐसा ही एक मामला सवाई माधोपुर में एसीबी के एक्शन में सामने आया । एसीबी ने अपने कार्रवाई में महिला थाने की हेड कॉन्स्टेबल ज्योति सिंह पत्नी भूपेंद्र सिंह निवासी गंगापुर सिटी और सफाई कर्मी राजेंद्र पुत्र प्रकाश चंद्र हरिजन निवासी नीम चौकी शहर को रंगे हाथों 5000 की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है ।
इस बारे में एसीबी सवाई माधोपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि परिवादी प्रेम देवी पत्नी राकेश निवासी शहर ने 24 जून को परिवाद दिया । परिवाद देने के दिन ही मामले का सत्यापन करवाया । मामला सही पाया गया । जिसे लेकर लगातार प्रयास कर ट्रेप की कार्रवाई आज शाम को हो पाई ।
एसपी ने जानकारी दी है कि आरोपित ज्योति सिंह हेड कॉन्स्टेबल महिला पुलिस थाना सवाई माधोपुर द्वारा परिवादिया के बच्चों के विरुद्ध महिला पुलिस थाना सवाई माधोपुर में दर्ज मुकदमा नंबर 49/2021 अंतर्गत धारा 223,341,354,452,427,34 भारतीय दंड संहिता को रफा-दफा करने एवं धारा 354 हटाने धारा 341,323 में चालान पेश करने की एवज में स्वयं के लिए अपने दलाल राजेंद्र हरिजन के मार्फत ₹8000 रिश्वत की मांग की गई । परिवादिया के निवेदन ₹1000 कम किया । 2000 दलाल राजेंद्र हरिजन द्वारा प्राप्त करना किया गया । रिश्वत की मांग के अनुसरण में शेष रिश्वत ₹5000 आज दिनांक को दलाल राजेंद्र हरिजन द्वारा ज्योति सिंह हेड कॉन्स्टेबल के लिए प्राप्त करने पर राजेंद्र हरिजन दलाल एवं ज्योति सिंह हेड कॉन्स्टेबल नंबर 399 महिला पुलिस थाना सवाई माधोपुर 5000 रुपये के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया । यह सारी कार्रवाई एसीबी एएसपी सुरेंद्र कुमार शर्मा,पुष्पेंद्र सिंह वरिष्ठ सहायक,कॉन्स्टेबल सर्वश्री,जुगलाल,भोलाराम,हमीर सिंह,मनोज कुमार स्वतंत्र गवाह शामिल थे ।
सवाई माधोपुर
किसान आंदोलन के 159 दिन पूरे
आज किसान आंदोलन को चलते 159 दिन हो चुके हैं लेकिन सरकार के कानों में अभी तक जू' तक नहीं रेंगी। आइए आज किसानों की कुछ समस्याओं पर किसानों से बातचीत करतें हैं। आज किसानों ने अपने कुछ रोजमर्रा की परेशानी के बारे में अवगत करवाया..
1. आजकल खेती बाड़ी जमीन से जुड़े हुए आम हो रहें है झगड़े
2. तारबंदी से खेतों के रास्ते की समस्या
3. फसलों का उचित दाम नहीं मिल पा रहा आदि मुद्दे आम रहें।
यह मुद्दे आज सवाई माधोपुर किसान आंदोलन में उठाये गए।
0 Comments
अगर आप किसी तरह की वेबसाइट बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी हमसें जुड़ें SWM INFOTECH
हम सभी तरह की Educational website एकदम फ़्री में बनाकर देतें हैं।
यहाँ तक की बिजनेस वेबसाइट भी सबसे कम दामों में बनाकर देतें हैं।
अधिक जानकारी के लिए लिंक देखें https://swminfotech.blogspot.com
अब सरकारी नॉकरी की जानकारी के लिए देखें
JOBEXPRESS24
जहाँ आपको सभी सरकारी नॉकरी की जानकारी रेल्वे, बैंक ,एस.एस. सी. एवं सभी सरकारी एग्जाम के मॉडल पेपर नोट्स, किताबें, करन्ट अफ़ेयर आदि सबकुछ फ़्री देखने को मिलेगा तो अभी जुड़े WWW.JOBEXPRESS24.BLOGSPOT.COM