सामान्य चिकित्सालय में गंदगी का आलम
- नहीं हो पा रही सफाई ढंग से
सवाई माधोपुर । एक तरफ महामारी का भयानक दौर है सरकार पूरा बजट कोविड-19 का को कब्जे में लेने के लिए खर्च करने का दावा कर रही है ।
वही यह तस्वीर है आज की सवाई माधोपुर जनरल हॉस्पिटल की है । तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि वार्डों के सेटबैक में गंदगी का आलम है । स्वान घूम रहे हैं । पानी पीने की जगह पर भी काफी गंदगी है । टॉयलेट वगैरा तो बहुत बुद्धू मार रहे हैं । सफाई ठेकेदार को भी कई बार इस बारे में अवगत करा दिया है । परंतु लगातार सफाई को लेकर लापरवाही की जा रही है । निविदा में नियमानुसार सफाई से संबंधित मशीनरी भी लगानी थी वह भी नहीं लगाई गई है ।
मदद अभियान 2 : भूप्रेमी परिवार संगठन
अस्पताल में मरीजों के लिए हवा के इंतजाम में योगदान
- अग्रवाल एवं जय गणेश टेंट हॉउस आया आगे
सवाई माधोपुर ।
सामाजिक संगठन भूप्रेमी परिवार द्वारा मदद अभियान 2 के तहत सामान्य चिकित्सालय में अपनी सेवाएं दी जा रही है । अस्पताल में गैलरी और वार्डों में काफी गर्मी और घुटन की स्थिति बनी रहती है । ऐसे में मरीजों और परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । यहां तक कि ओपीडी डॉक्टर के सामने भी मरीजों के लिए हवा की व्यवस्था नहीं थी । स्थानीय चिकित्सा प्रशासन से पहले अपील की गई । इंतजाम नहीं होने के बाद संगठन ने अपने स्तर से कुछ टेंट हॉउस से सहयोग की अपील की तो अग्रवाल टेंट हाउस और जय गणेश टेंट हाउस की ओर से कम से कम किराए या सेवार्थ विचार से पंखे और कूलर उपलब्ध कराए हैं । जिन्हें अस्पताल में उपयुक्त जगह पर लगाया जा रहा है । यह कार्य आज से शुरू किया है । इस बारे में संगठन के मुकेश भूप्रेमी ने बताया कि राजकीय व्यवस्थाओं में अगर देरी हो रही हो तो हम सबको मिलकर ऐसी चीजों में आगे आने की जरूरत है । हालांकि इन व्यवस्थाओं के लिए सरकारी स्तर के प्रबंध होने चाहिए थे । परंतु कई बार नोटिस कराने के बाद नहीं होने की स्थिति में यह व्यवस्थाएं सेवार्थ कराई जा रही है । इसके अलावा अस्पताल में सैनिटाइजर और मास्क का वितरण भी जरूरतमंद लोगों को किया जा रहा है साथ ही जागरूक भी किया जा रहा है । सेवाओं में संगठन के भूप्रेमी बलराम,चंदन,आकाश ,दिलखुश,रामसहाय आदि लगे हुए हैं ।
0 Comments
अगर आप किसी तरह की वेबसाइट बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी हमसें जुड़ें SWM INFOTECH
हम सभी तरह की Educational website एकदम फ़्री में बनाकर देतें हैं।
यहाँ तक की बिजनेस वेबसाइट भी सबसे कम दामों में बनाकर देतें हैं।
अधिक जानकारी के लिए लिंक देखें https://swminfotech.blogspot.com
अब सरकारी नॉकरी की जानकारी के लिए देखें
JOBEXPRESS24
जहाँ आपको सभी सरकारी नॉकरी की जानकारी रेल्वे, बैंक ,एस.एस. सी. एवं सभी सरकारी एग्जाम के मॉडल पेपर नोट्स, किताबें, करन्ट अफ़ेयर आदि सबकुछ फ़्री देखने को मिलेगा तो अभी जुड़े WWW.JOBEXPRESS24.BLOGSPOT.COM