**अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर कार्मिकों को किया सम्मानित**
skykingdigitalservice.com
आज दिनांक 12 -13 मई 2021 को हेल्थ वैलनेस सेंटर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बजरिया सवाई माधोपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर पुष्प माला व डायरी, पेन देकर सम्मानित किया गया
चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप शर्मा ने बताया कि कोरोना संकटकाल में भी नर्सेज कार्मिकों में सेवा का जज्बा दिखाई दे रहा है इस महामारी के दौरान चिकित्सीय स्टाफ ने अपना सब कुछ दाव पर लगाया हुआ है इनमें नर्सेज बेहद अहम भूमिका निभा रहे हैं डॉक्टर के बाद नर्सेज के योगदान पर ही विश्व का चिकित्सीय ढांचा खड़ा है यह न केवल मरीजों की देखभाल करते हैं बल्कि उन्हें भावनात्मक संबल भी देते हैं, कोरोना महामारी इन की चुनौती और बढ़ गई है दिन-रात जान की परवाह किए बिना यह समर्पण भाव से जान बचाने में लगे हैं जानिए ऐसे ही समर्पित फ्रंटलाइन वर्कर्स के बारे में जिन्होंने सेवा के साथ परोपकार को नई परिभाषा दी है l **मरीजों का स्वास्थ्य हो ना देता है सुकून**
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बजरिया सवाई माधोपुर मैं कार्यरत नर्स ग्रेड द्वितीय अरविंद गुप्ता पिछले साल से ही इस मुश्किल दौर में अपनी निरंतर सेवाएं दे रहे हैं अरविंद गुप्ता ने बताया कि उन्हें इस सेवा में 15 साल हो गए हैं लेकिन कोरोना का हाल जैसी वैश्विक महामारी का अब तक ऐसा बुरा दौर नहीं देखा इस दौरान पिछले 1 वर्ष से बिना अवकाश के अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन फर्ज से पीछे नहीं हटे हैं कोरोना पॉजिटिव मरीजों का फॉलोअप करना कॉविड टीकाकरण एवं अन्य गतिविधियों में लगातार सेवाएं दे रहे हैं
इस अवसर पर आज संस्थान के चिकित्सा प्रभारी डॉ संदीप शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ अश्वनी शर्मा व शहरी कार्यक्रम प्रबंधक विनोद शर्मा द्वारा संस्थान पर कार्यरत नर्सेज अरविंद गुप्ता, सोम प्रकाश गौतम ,बुद्धि प्रकाश बेरवा ,चंदा रानी ,संजना कुमारी, संगीता कठेरिया ,सीमा मीना को सम्मानित किया गया |
0 Comments
अगर आप किसी तरह की वेबसाइट बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी हमसें जुड़ें SWM INFOTECH
हम सभी तरह की Educational website एकदम फ़्री में बनाकर देतें हैं।
यहाँ तक की बिजनेस वेबसाइट भी सबसे कम दामों में बनाकर देतें हैं।
अधिक जानकारी के लिए लिंक देखें https://swminfotech.blogspot.com
अब सरकारी नॉकरी की जानकारी के लिए देखें
JOBEXPRESS24
जहाँ आपको सभी सरकारी नॉकरी की जानकारी रेल्वे, बैंक ,एस.एस. सी. एवं सभी सरकारी एग्जाम के मॉडल पेपर नोट्स, किताबें, करन्ट अफ़ेयर आदि सबकुछ फ़्री देखने को मिलेगा तो अभी जुड़े WWW.JOBEXPRESS24.BLOGSPOT.COM