Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget










 


विद्या भारती भारतीय शिक्षा समिति गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर द्वारा संचालित प्राथमिक/बालिका माध्यमिक/शहीद रिपुदमन सिंह माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर के संयुक्त तत्वावधान में 19 मार्च 2021,शुक्रवार, दोपहर 2:30 बजे "प्रबुद्ध जन संगोष्ठी" का आयोजन

 "सवाई में संगोष्ठी सम्पन्न"





 विद्या भारती भारतीय शिक्षा समिति गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर द्वारा संचालित प्राथमिक/बालिका माध्यमिक/शहीद रिपुदमन सिंह माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर के संयुक्त तत्वावधान में 19 मार्च 2021,शुक्रवार, दोपहर 2:30 बजे "प्रबुद्ध जन संगोष्ठी" का आयोजन शहीद रिपुदमन सिंह माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर,शहर,सवाई माधोपुर में किया गया,जिसमें विद्या भारती जयपुर प्रान्त के सहमंत्री श्रीमान् महेश चंद शर्मा मुख्य वक्ता ने कहा कि विद्या भारती द्वारा झुग्गी झोपड़ी,गिरिकन्दराओं में रहने वाले और मेवात क्षेत्रों में रहने वाले दीन दुखियों के बालकों को शिक्षा एवं संस्कार देना का कार्य एकल विद्यालय द्वारा करवाया जाता है जहां ईसाई मिशनरियों व मुस्लिमों द्वारा धर्म परिवर्तन किया जा रहा है। अतः आज हमें एकल विद्यालय को मजबूत करने की गहन आवश्यकता है। इसलिए इस परोपकारी रूपी हवन कुंड में आहुति देने की आवश्यकता है। तत्पश्चात उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने ईश्वर चन्द्र विद्यासागर जैसे भामाशाह की तरह बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए परोपकारी हवन कुंड में आहुति देते हुए उक्त कार्य को सबल बनाने का कार्य किया। कार्यक्रम में पधारे हुए महानुभावों का आभार प्रकटीकरण अध्यक्ष ओमप्रकाश चौपड़ा ने किया। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ। कार्यक्रम में जिला मंत्री कानसिंह राजावत, जिला सचिव जगदीश शर्मा, राजेंद्र सिंहल, व्यवस्थापक शंकरलाल सैनी, दिनेश जैमिनी, बाबूलाल पेन्टर, दामोदर सैनी, अमरसिंह राठौड़,सुमन श्रीमाल, समस्त आचार्य और आचार्या आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments