Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget










 


Sawai Madhopur News: कांग्रेस सरकार की विफलताओं को लेकर भाजपा चलाएगी अभियान...

 






चुनाव की तैयारियां शुरू 

पंचायती राज चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा...

कांग्रेस सरकार की विफलताओं को लेकर भाजपा चलाएगी अभियान...

विकास के मुद्दे पर पंचायत राज एवं निकाय चुनाव जीतेगी भाजपा,कांग्रेस के कुशासन को जनता देगी करारा जवाब:-पूर्व विधायक मानसिंह

(रिपोर्टर के के सैनी) 

भारतीय जनता पार्टी मंडल तलावड़ा एवं वजीरपुर की संयुक्त बैठक बाईपास स्थित विधायक फार्म हाउस पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के मुख्य आतिथ्य एवं तलावड़ा मण्डल प्रभारी,भाजयुमो जिला अध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़ व पूर्व सभापति कमलेश जैलिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक का शुभारंभ भारत माता,पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर की।

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर,भाजयुमो जिला अध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़,पूर्व सभापति कमलेश जैलिया का कार्यकर्ताओं ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।

भाजपा के सभी चारों मंडलो में 30 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।प्रशिक्षण शिविर के लिए तलावड़ा मंडल में प्रभारी मेघराज सैनी एवं सहप्रभारी प्रेमराज मीना को नियुक्त किया है।प्रत्येक जिला परिषद एवं पंचायत समिति वार्ड पर समितियों का गठन किया है।जिसमें 14 सदस्यों की 7 अध्ययन कमेटी बनाई गई है।

कांग्रेस सरकार की विफलताओं एवं केंद्र सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं साथ ही पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में किए गए कार्यो के बारे में जनता को जाग्रत करने का अभियान चलाया जाएगा।

भाजपा कार्यकर्ता मनोज कुमार गुर्जर कुनकटा ने बताया कि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि देश हो या प्रदेश या फिर स्थानीय पंचायती राज एवं निकाय, हर जगह आज ऐसी सरकार व शासन की जरूरत है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त भारत के सपने को साकार करे।जनता से बड़े-बड़े वादे करके कांग्रेस सरकार सत्ता में तो आई लेकिन सत्ता में आने के बाद उसका अधिकतर समय आपसी झगड़े में ही बीता है। अब जनता इस बात को बखूबी समझ चुकी है। इस बार पंचायती राज एवं निकाय चुनावों में जनता भाजपा को अपना मत देकर विकास के विरोधियों को करारा जवाब देगी।

इस दौरान जिला अध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़ एवं पूर्व सभापति कमलेश जैलिया ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा पंचायत राज चुनाव व निकाय चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करेंगी।

भाजपा कार्यकर्ता मनोज कुमार गुर्जर कुनकटा ने बताया कि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर,भाजयुमो जिला अध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़,पूर्व सभापति कमलेश जैलिया,जिला महामंत्री मुकेश शर्मा,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष हरिओम पटेल,मण्डल अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर,मण्डल अध्यक्ष मुकेश सोनी,पूर्व मंडल अध्यक्ष मदनमोहन सैनी,महामंत्री मेघराज सैनी,अखिलेश शर्मा,लाला अमरगढ़,अखेराम भोपा,रामखिलाड़ी गुर्जर,बत्तीलाल गुर्जर,रायसिंह फिरासपुर,राजू हबीपुर,मानवेन्द्र तलावड़ा,नवल सिंह राजपूत,बाबूलाल,प्रेमराज मीना,शेरसिंह मेड़िया,रूपसिंह गुर्जर,नरसी गुआड़ी,रामचरण गुर्जर,कैलाश गुर्जर,बद्री पटेल,श्रीमोहर आस्ट्रोली,मोहनलाल ठेकेदार,घासीलाल बैंसला,देवीसिंह उमरी,नमोनारायण गुर्जर,रॉकी गुर्जर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।






सवाई माधोपुर जिले चौथ का बरवाड़ा में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो की मौत उनतीस घायल हो यह सभी यात्री नवरात्रा स्थापना के दौरान चौथ माता मंदिर में दर्शन को आ रहे थे जिसके चलते चौथ का बरवाड़ा  चोरु रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 2 व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई और 29 घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार कर सवाई माधोपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है यह सभी यात्री बड़ागांव अंता बारा जिला के रहने वाले है ऐसे में मौके पर चाहिए सीएमएचओ तेजराम मीणा एसडीएम दामोदर सिंह एसएचओ चौथ का बरवाड़ा मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया


रिपोर्टर के के सैनी








15 अक्टूबर को भीम आर्मी के अध्यक्ष  देवेंद्र  वर्मा की अध्यक्षता में आज डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई 

सवाई माधोपुर  चौथ का बरवाड़ा कस्बे में आज पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई इस अवसर पर, जीवनी के ऊपर सदस्यों द्वारा प्रकाश डाला गया इसमें बच्चों को सदस्यो द्वारा कॉपी, पेन, रबर, शॉपनर, पेंसिल, चाकलेट आदि वस्तुएं वितरित की गई जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी झलकी और उन्होंने भी कलाम साहब के नक्शे कदम पर चलने का प्रण लिया इस शुभ अवसर पर कई पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनमें उपाध्यक्ष सतपाल चांवरिया महासचिव चेतन वर्मा सचिव अक्षय चांवरिया महामंत्री एमडी नफीस मीडिया प्रभारी दिनेश शर्मा प्रवक्ता नफीस मोहम्मद संगठन मंत्री राहुल सेवलिया प्रचार मंत्री राहुल वर्मा सुनील मालिया, ललित किशोर वर्मा ,बृजेश वर्मा, वीरेंद्र मीणा, कपिल वर्मा, रोहित वर्मा, रणजीत वर्मा, रामकिशन चांवरिया, बाल किशन वर्मा, पीयूष वर्मा, प्रमोद वर्मा, संदीप चांवरिया ,संदीप चंडालिया, कमल चांवरिया आदि भीम आर्मी के कई सदस्य उपस्थित रहे व सदस्यों को पद भी वितरित किये गए जिनमे एम. डी. नफ़ीस को महामंत्री व नफ़ीस मोहम्मद को प्रवक्ता का पद दिया गया।


रिपोर्टर के के  सैनी चौथ का बरवाड़ा




कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा को बनाया RPSC सदस्य मंजू शर्मा मूलरूप से अजमेर की रहने वाली है। PHD भी राजस्थान यूनिवर्सिटी से की थी RPSC से ही कॉलेज लेक्चरर की परीक्षा पास की थी। अलवर कॉलेज में प्रोफेसर रहने के बाद अब डेपुटेशन पर गाजियाबाद में गौतमबुद्ध नगर कॉलेज में नियुक्त है।पत्रकार जसवंत राठी,बाबूलाल कटारा और IAS निरंजन आर्य की पत्नी संगीता आर्य को भी बनाया सदस्य संगीता आर्य सोजत से कांग्रेस से MLA का चुनाव लड़ चुकी है..कटारा डूंगरपुर में TAD में अभी उपनिदेशक बताए जा रहे हैं.







चौथ का बरवाड़ा शनिवार से शारदीय नवरात्र शुरू होने के साथ ही अमृत और सर्वार्थ सिद्धि योग में मंदिर व घर-घर घटस्थापना की गई। घटस्थापना के साथ ही शक्तिपीठों में विशेष पूजा अर्चना का दौर भी शुरू हो गया। देवी मंदिरों में मां दूर्गा की आराधना के साथ जाति जी महाराज सब्जी मंडी मैं स्थित हनुमान मंदिरमें रामायण की चौपाईयां व दोहों से धर्ममय माहौल हो गया है।

Post a Comment

0 Comments