#भाजपा_के_पूर्व_और_कांग्रेस_के_वर्तमान_विधायक_खण्डार_को_मेरा_विनम्र_सन्देश
जनता की आवाज
खण्डार विधानसभा में 3 युवकों ने आत्महत्या कर रहीं वृद्धा को मौत के मुह से बचाया।
लोगों का मानना है कि नदी में काफ़ी सँख्या में मगरमच्छ हैं लेकिन फिर भी इन तीन युवकों ने अपनी जान की परवाह किए बिना एक वृद्ध महिला को बचाया।
इन लोगों के इस बहादुरी के काम को आज मीडिया ने नही दिखाया इसलिए खण्डार विधानसभा के सभी लोगों में काफी गुस्सा जाहिर किया है।
विधानसभा के लोंगो ने मिलकर एक खत जितेंद्र गोठवाल एवं विधायक के नाम लिखा है। इन लोगों का कहना है कि इन तीनों युवकों को सम्मानित किया जाये और लोगों की इनकी बहादुरी के बारे में बताया जाए जिससे लोगों के मन मे एकता,अखण्डता, दया की भावना का विकास हो। लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाए।
गोठवाल_साहब_से_निवेदन_है के कांग्रेस के #वर्तमान_विधायक को तो शायद पता नहीं साहस और बहादुरी क्या होती है खण्डार विधानसभा के दो और एक मध्य प्रदेश के युवा ने कल राष्ट्रीय लेवल की बहादुरी का काम किया है मगरमच्छों से भरी चम्बल नदी में अपनी जान जोखिम में डाल कर एक आत्महत्या की दृष्टि से पाली पुलिया से कूदी चम्बल नदी में एक वृद्ध महिला की जान बचा कर पर ना तो उन तीनों युवाओं का ज़िक्र किसी #बिकाऊ_मीडिया ने किया ना ही #वर्तमान_विधायक ने उन्हें कोई बधाई संदेश प्रेसित किया शर्म आनी चाहिए ऐसे लोगों को जो अपनी क्षेत्र की जनता को केवल खूँटे से बँधे वोटर ही मानते हैं उनके प्रोत्साहन के लिए कुछ नहीं कर पाते अगर ये दोनों तीनों युवा शेखावटी क्षेत्र के होते तो तीनों के नाम राष्ट्रीय लेवल पर पहुँच चुके होते और ऐसे बहादुर युवाओं का हर मंच पर सम्मान की लाईन लग जाती पर अफ़सोस इन तीनों युवाओं का सम्मान तो दूर एक फोकट का फ़ोन कर के उत्साहवर्धन भी नहीं किया किसी नेता नें भला हो श्योपुर के विधायक #श्री_बाबू_जंडेल जी का जो उन्होंने इन तीनों युवाओं को आज सम्मान स्वरूप मध्यप्रदेश आनें का बुलावा भेजा और आज इन तीनों युवाओं का मध्यप्रदेश,श्योपुर में सम्मान किया जायेगा अरे नेताजी जी दो युवा तो आपके ही विधानसभा के है वोट के लिए ही सही इनका दिखावे के लिए ही सम्मान करवा देते पता है आपकी दम नहीं जो आप इनको राज्य लेवल पर सम्मानित करवा सको पर ख़ुद के लेवल पर तो इनको सम्मान दे ही सकते हो पर नहीं आपको फ़ुर्सत कहाँ तो गोठवाल साहब हम खण्डार विधानसभा लोगों के हारे का सहारा आप नज़र आते हो इन युवाओं सम्मान आपके हाथों होना चाहिए और इनको #राष्ट्रीय लेवल पर #राष्ट्रपति महोदय केसे सम्मानित करवाना है ये ज़िम्मा आपको देते हैं अगर आप भी कुछ ना कर सको तो कहना फिर हम युवाओं ने जानी आगे क्या करना है गोठवाल साहब आप आम युवाओं के जन्मदिन में शामिल हो सकते तो ये दोनों तो आपकी विधानसभा के #कोहिनूर है उनकी ज़िम्मेदारी आपकी भी बनती है ॥
निवेदक - समस्त आम जनता खण्डार विधानसभा क्षेत्र
जनता की आवाज
खण्डार विधानसभा में 3 युवकों ने आत्महत्या कर रहीं वृद्धा को मौत के मुह से बचाया।
लोगों का मानना है कि नदी में काफ़ी सँख्या में मगरमच्छ हैं लेकिन फिर भी इन तीन युवकों ने अपनी जान की परवाह किए बिना एक वृद्ध महिला को बचाया।
इन लोगों के इस बहादुरी के काम को आज मीडिया ने नही दिखाया इसलिए खण्डार विधानसभा के सभी लोगों में काफी गुस्सा जाहिर किया है।
विधानसभा के लोंगो ने मिलकर एक खत जितेंद्र गोठवाल एवं विधायक के नाम लिखा है। इन लोगों का कहना है कि इन तीनों युवकों को सम्मानित किया जाये और लोगों की इनकी बहादुरी के बारे में बताया जाए जिससे लोगों के मन मे एकता,अखण्डता, दया की भावना का विकास हो। लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाए।
गोठवाल_साहब_से_निवेदन_है के कांग्रेस के #वर्तमान_विधायक को तो शायद पता नहीं साहस और बहादुरी क्या होती है खण्डार विधानसभा के दो और एक मध्य प्रदेश के युवा ने कल राष्ट्रीय लेवल की बहादुरी का काम किया है मगरमच्छों से भरी चम्बल नदी में अपनी जान जोखिम में डाल कर एक आत्महत्या की दृष्टि से पाली पुलिया से कूदी चम्बल नदी में एक वृद्ध महिला की जान बचा कर पर ना तो उन तीनों युवाओं का ज़िक्र किसी #बिकाऊ_मीडिया ने किया ना ही #वर्तमान_विधायक ने उन्हें कोई बधाई संदेश प्रेसित किया शर्म आनी चाहिए ऐसे लोगों को जो अपनी क्षेत्र की जनता को केवल खूँटे से बँधे वोटर ही मानते हैं उनके प्रोत्साहन के लिए कुछ नहीं कर पाते अगर ये दोनों तीनों युवा शेखावटी क्षेत्र के होते तो तीनों के नाम राष्ट्रीय लेवल पर पहुँच चुके होते और ऐसे बहादुर युवाओं का हर मंच पर सम्मान की लाईन लग जाती पर अफ़सोस इन तीनों युवाओं का सम्मान तो दूर एक फोकट का फ़ोन कर के उत्साहवर्धन भी नहीं किया किसी नेता नें भला हो श्योपुर के विधायक #श्री_बाबू_जंडेल जी का जो उन्होंने इन तीनों युवाओं को आज सम्मान स्वरूप मध्यप्रदेश आनें का बुलावा भेजा और आज इन तीनों युवाओं का मध्यप्रदेश,श्योपुर में सम्मान किया जायेगा अरे नेताजी जी दो युवा तो आपके ही विधानसभा के है वोट के लिए ही सही इनका दिखावे के लिए ही सम्मान करवा देते पता है आपकी दम नहीं जो आप इनको राज्य लेवल पर सम्मानित करवा सको पर ख़ुद के लेवल पर तो इनको सम्मान दे ही सकते हो पर नहीं आपको फ़ुर्सत कहाँ तो गोठवाल साहब हम खण्डार विधानसभा लोगों के हारे का सहारा आप नज़र आते हो इन युवाओं सम्मान आपके हाथों होना चाहिए और इनको #राष्ट्रीय लेवल पर #राष्ट्रपति महोदय केसे सम्मानित करवाना है ये ज़िम्मा आपको देते हैं अगर आप भी कुछ ना कर सको तो कहना फिर हम युवाओं ने जानी आगे क्या करना है गोठवाल साहब आप आम युवाओं के जन्मदिन में शामिल हो सकते तो ये दोनों तो आपकी विधानसभा के #कोहिनूर है उनकी ज़िम्मेदारी आपकी भी बनती है ॥
निवेदक - समस्त आम जनता खण्डार विधानसभा क्षेत्र
0 Comments
अगर आप किसी तरह की वेबसाइट बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी हमसें जुड़ें SWM INFOTECH
हम सभी तरह की Educational website एकदम फ़्री में बनाकर देतें हैं।
यहाँ तक की बिजनेस वेबसाइट भी सबसे कम दामों में बनाकर देतें हैं।
अधिक जानकारी के लिए लिंक देखें https://swminfotech.blogspot.com
अब सरकारी नॉकरी की जानकारी के लिए देखें
JOBEXPRESS24
जहाँ आपको सभी सरकारी नॉकरी की जानकारी रेल्वे, बैंक ,एस.एस. सी. एवं सभी सरकारी एग्जाम के मॉडल पेपर नोट्स, किताबें, करन्ट अफ़ेयर आदि सबकुछ फ़्री देखने को मिलेगा तो अभी जुड़े WWW.JOBEXPRESS24.BLOGSPOT.COM