Facebook पर जुङने के लिए देखें @K.D. MOTIVATION
मंगलवार को सफाई कार्मिकों का होगा सम्मान
सवाईमाधोपुर, 11 अगस्त। अगस्त क्रांति सप्ताह के अन्तर्गत मंगलवार को जिला एवं उपखंड स्तर पर सफाईकर्मियों एवं सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सफाईकर्मियोें का सम्मान किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में शाम 5 बजे सम्मान कार्यक्रम होगा। बुधवार को सोशल मीडिया, एफएम रेडियो के माध्यम से आमजन को ’’पहला सुख निरोगी काया’’ और कोरोना बचाव के सम्बंध में जागरूक किया जायेगा।
गुरूवार को 150 कोरोना वॉरियर्स महिलाओं का सम्मान किया जायेगा। इसमें डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को गौशालाओं में पौधारोपण और ऑनलाइन किसान सम्मेलन होगा। स्वाधीनता दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित गर्ल्स माउनटाउन विद्यालय में ’’एक शाम देश के नाम’’ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।
मंगलवार को सफाई कार्मिकों का होगा सम्मान
सवाईमाधोपुर, 11 अगस्त। अगस्त क्रांति सप्ताह के अन्तर्गत मंगलवार को जिला एवं उपखंड स्तर पर सफाईकर्मियों एवं सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सफाईकर्मियोें का सम्मान किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में शाम 5 बजे सम्मान कार्यक्रम होगा। बुधवार को सोशल मीडिया, एफएम रेडियो के माध्यम से आमजन को ’’पहला सुख निरोगी काया’’ और कोरोना बचाव के सम्बंध में जागरूक किया जायेगा।
गुरूवार को 150 कोरोना वॉरियर्स महिलाओं का सम्मान किया जायेगा। इसमें डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को गौशालाओं में पौधारोपण और ऑनलाइन किसान सम्मेलन होगा। स्वाधीनता दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित गर्ल्स माउनटाउन विद्यालय में ’’एक शाम देश के नाम’’ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।
0 Comments
अगर आप किसी तरह की वेबसाइट बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी हमसें जुड़ें SWM INFOTECH
हम सभी तरह की Educational website एकदम फ़्री में बनाकर देतें हैं।
यहाँ तक की बिजनेस वेबसाइट भी सबसे कम दामों में बनाकर देतें हैं।
अधिक जानकारी के लिए लिंक देखें https://swminfotech.blogspot.com
अब सरकारी नॉकरी की जानकारी के लिए देखें
JOBEXPRESS24
जहाँ आपको सभी सरकारी नॉकरी की जानकारी रेल्वे, बैंक ,एस.एस. सी. एवं सभी सरकारी एग्जाम के मॉडल पेपर नोट्स, किताबें, करन्ट अफ़ेयर आदि सबकुछ फ़्री देखने को मिलेगा तो अभी जुड़े WWW.JOBEXPRESS24.BLOGSPOT.COM