श्रमदान कर बापू के जीवन दर्शन की जानकारी दी
सवाईमाधोपुर, 10 अगस्त। अगस्त क्रांति सप्ताह के दूसरे दिन सोमवार को जिला और उपखण्ड मुख्यालयों के मुख्य मार्गों पर एनसीसी, स्काउट, गाइड, एनएसएस के वॉलंटियर्स ने समाज सेवकों के साथ मिलकर श्रमदान कर सफाई की।
जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सह संयोजक विनोद जैन, बृजमोहन सिसोदिया, रामवतार मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामकेश मीणा, एडीपीसी नाथूलाल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा, स्काउट सचिव महेश सेजवाल, स्काउट सीओ दिव्या, प्रधानाचार्य रेणू भास्कर, मौहम्मद साबिर, मोहनलाल शर्मा और वॉलंटियर्स ने विद्यालय परिसर व समीपवर्ती सडक पर सफाई की।
विनोद जैन ने उपस्थित लोगों को महात्मा गांधी के जीवन दर्शन, उनके स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सम्बंधी आदर्शों से अवगत करवाया तथा भारत छोडो आंदोदन के बारे में जानकारी दी।
फोटो केप्शन:- 10 पीआरओ 4 अगस्त क्रांति सप्ताह के दूसरे दिन आयोजित कार्यक्रम में श्रमदान के बाद उपस्थित गांधी दर्शन समिति के जिला सह संयोजक विनोद जैन एवं वॉलंटियर्स।
0 Comments
अगर आप किसी तरह की वेबसाइट बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी हमसें जुड़ें SWM INFOTECH
हम सभी तरह की Educational website एकदम फ़्री में बनाकर देतें हैं।
यहाँ तक की बिजनेस वेबसाइट भी सबसे कम दामों में बनाकर देतें हैं।
अधिक जानकारी के लिए लिंक देखें https://swminfotech.blogspot.com
अब सरकारी नॉकरी की जानकारी के लिए देखें
JOBEXPRESS24
जहाँ आपको सभी सरकारी नॉकरी की जानकारी रेल्वे, बैंक ,एस.एस. सी. एवं सभी सरकारी एग्जाम के मॉडल पेपर नोट्स, किताबें, करन्ट अफ़ेयर आदि सबकुछ फ़्री देखने को मिलेगा तो अभी जुड़े WWW.JOBEXPRESS24.BLOGSPOT.COM