Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget










 


बौली सवाई माधोपुर: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बौंली में सीकोईडिकोन संस्था , यूएनएफपीए व महिला अधिकारिता विभाग के तत्वाधान में बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के तहत प्रधानाचार्यो का जेण्डर , गर्लफ्रेंडली स्कूल, पोक्सों एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट पर एक दिवसीय आमुखीकरण का आयोजन किया गया ।




राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बौंली में सीकोईडिकोन संस्था , यूएनएफपीए व महिला अधिकारिता विभाग के तत्वाधान में बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के तहत प्रधानाचार्यो का जेण्डर , गर्लफ्रेंडली स्कूल, पोक्सों एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट पर एक दिवसीय आमुखीकरण का आयोजन किया गया । कार्याक्रम में  मुख्य अतिथि गोविन्द प्रसाद बंसल  मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बौंली, आशीष गौतम जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सवाई माधोपुर,नफीस खांन आर.पी.बौंली, मुजफ्फर खांन आर.पी. और ष्श्वेता तिवारी प्रोग्राम मैनेजर सिकोईडिकोन जयपुर से आकर सम्मिलित हुयें। आमुखीकरण में प्रवीण सिन्हा ने जेण्डर इत्यादि विषयों पर चर्चा की। आशीष गौतम जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सवाई माधोपुर ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं, बेटी अनमोल है, पीसीपीएनडीटी एक्ट, 1994 के कानूनी प्रावधानों, लिंग चयन करने वालों /करवाने वालों की सूचना व्हाटसअप नम्बर 9799997795, ईमेल आईडी पीसीपीएनडीटीजयपुरजीमेल डॉट कॉम, 104/108 टोल फ्री नम्बर पर देने के बारे में, मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत ढाई लाख ईनाम तथा डिकॉय कार्यवाही तथा पोक्सों एक्ट के प्रावधानों इत्यादि के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुये जानकारी प्रदान की। उपस्थित प्रतिभागियों से डेप रक्षक बनने का निवेदन भी किया गया।श्याम सुन्दर शर्मा ने तथा ओम प्रकाश मीना ने गर्लफ्रेंडली स्कूल सहित अन्य बिन्दुओं पर आमुख किया गया।

Post a Comment

0 Comments