Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget










 


सवाई माधोपुर : जिला मुख्यालय के सभी इलेक्ट्रानिंक एंव प्रिन्ट मिडिया से जुडे पत्रकारों ने पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजली देते हुवे श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।



देश के पुर्व प्रधामंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के देहावसान से समुचे देश में शक की लहर सी छाई हुई है । हर कोई तबका वाजपेयी के देवलोक गमन के बाद बोझील मन से है । समुचे देश में वाजपेयी को श्रद्धांजली देने का दौर जारी है । इसी कडी में सवाई माधोपुर में भी जिला पत्रकार विकास समिति तथा आई एफ डब्लू जे के संयुक्त तत्वावधान में सुचना एंव जनसम्पर्क कार्यालय में श्रद्धांजली सभा आयोजित की गई । जिसमें जिला मुख्यालय के सभी इलेक्ट्रानिंक एंव प्रिन्ट मिडिया से जुडे पत्रकारों ने पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजली देते हुवे श्रद्धा सुमन अर्पित किये । वाजपेयी के प्रति पत्रकारों ने अपनी संवेदनाऐं व्यक्त करते हुवे उनकी यादों को उलेखित किया और दो मिनिट का मौन रखकर पत्रकारों ने उनकी आत्मा की शान्ती के लिये प्रार्थना की और वाजपेयी की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित करते हुवे श्रद्धांजली दी । इस दौरान आई एफ डब्लू जे के जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा एंव जिला पत्रकार विकास समिति के जिला अध्यक्ष बजरंगसिंह राजावत ने पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डालते हुवे उनके द्वारा देश हित में किये गये अहम कार्यो को देश के विकास में मिल का पत्थर बताया । इस दौरान जिला पत्रकार विकास समिति के उपाध्यक्ष गिरिराज शर्मा वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मीकुमार शर्मा   राजेन्द्र जैलिया तथा अतिरिक्त सुचना एंव जनसम्पर्क अधिकारी गजाधर भरत ने भी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डाला । इस दौरान दिलिप कुमार पाटीदार सुनील जोशी सुरेन्द्र शर्मा सुदर्शन गुप्ता हेमेन्द्र शर्मा सत्यनारायण नावरीया हिरालाल जैन हरकचन्द जैन सतीश वर्मा सुभाश  सहित कई पत्रकार मौजुद रहे ।



एपीआरओं को दी विदाई

सुचना एंव जनसम्पर्क कार्यालय में एपीआरओ गजाधर भरत का विधाई समारोह आयोजित किया गया । जिसमें जिला मुख्यालय के सभी पत्रकारों ने भाग लिया । एपीआरओं गजाधर भरत का स्थानान्तरण जयपुर नगर निगम में हो गया है । जिसके चलते अतिरिक्त सुचना एंव जनसम्पर्क अधिकारी गजाधार भरत को सभी पत्रकारों ने माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया । और उनके उज्जवल भविश्‍य की मनोंकामना रखते हुवे उन्हे विदाई दी । इस अवसर पर पत्रकारों का कहना था की गजाधर भरत ने एपीआर्रओं के पद पर रहते हुवे अपनी बहरत कार्य कुशलता का परिचय दिया है । विधाई समारोह के दौरान एपीआरओं भरत ने भी जिले में किये गये अपने कार्यो को याद किया और भविश्‍य में सहियोग बनाये रखने का आह्वान किया । इस मौके पर आई एफ डब्लू जे के जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा एंव जिला पत्रकार विकास समिति के जिला अध्यक्ष बजरंगसिंह राजावत गिरिराज शर्मा   राजेन्द्र जैलियालक्ष्मीकुमार शर्मा दिलिप कुमार पाटीदार सुनील जोशी सुरेन्द्र शर्मा सुदर्शन गुप्ता हेमेन्द्र शर्मा सत्यनारायण नावरीया हिरालाल जैन हरकचन्द जैन सतीश वर्मा सुभाश  सहित कई पत्रकार मौजुद रहे ।

Post a Comment

0 Comments