Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget










 


भाजपा जिलाध्यक्ष भरत लाल ने सवाई माधोपुर में कई भजपा के नेताओं के साथ बैठक



भाजपा जिलाध्यक्ष डां भरत लाल मथुरिया ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डां सतीश पूनिया द्वारा घोषित प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेशमंत्री घोषित होने के बाद खण्डार के पूर्व विधायक जितेंद्र गोठवाल के कल सोमवार 17 अगस्त 2020 को सुबह 11 बजे प्रथम बार स.माधोपुर जिला मुख्यालय पधारने पर सभी भाजपा जिला पदाधिकारियों, सभी मोर्चों के पदाधिकारियों,मंडल पदाधिकारियों तथा सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से रणथंभौर रोड़,स.मा. स्थित उनके निजि-आवास पर आयोजित स्वागत समारोह में शामिल रहने का आग्रह किया है।




























**दिनांक 14.08.2020
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर द्वारा किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं लगाये गये ट्री गॉर्ड***
सवाई माधोपुर, 14 अगस्त । कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर परिसर में डॉ. तेजराम मीना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कार्यालय परिसर में पौधें लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। आज कार्यालय में कंचनार, बिल्वपत्र, पीपल, गुलर, शीशम सहित अन्य पौधे लगाये गये। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान डॉ. कैलाश चंद सोनी अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (पक), डॉ. दिलीप मीना खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सवाई माधोपुर, जिला नोडल अधिकारी नवलकिशोर अग्रवाल, जिला लेखा प्रबंधक सुशील गुप्ता,जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम सुधीन्द्र शर्मा ,आशीष गौतम जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी , खेमचंद मथुरिया स्टोर कीपर, विनोद शर्मा जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनयूएचएम, विमलेश शर्मा जिला आशा समन्वयक, रंजना शर्मा जिला नोडल 104, डॉ.हेमलता मीना, आदित्य तोमर यूएनएफपीए समन्वयक, नरेश चौहान वरिष्ठ सहायक, मुकेश सेन कनिष्ठ सहायक औषधि नियंत्रक, नितेश मीना सूचना सहायक , रामअवतार मीना ब्लॉक आशा फैसिलिटर, अजयराज वर्मा कनिष्ठ सहायक सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहें। डॉ. तेजराम मीना ने परिसर क्षैत्र में पौधों की सुरक्षा व देखभाल इत्यादि व्यवस्था हेतु प्रत्येक कर्मचारियों को जिम्मेदारीयॉ प्रदान की गई। पूर्व में भी प्राईवेट हॉस्पीटल एपेक्स रणथंभौर सेविका के हैड मेनेजर श्री अभिमन्यू सिंह एवं पैशेंट केयर इंचार्ज श्रीमति प्रतिभा शर्मा एवं इरशाद मिर्जा दक्षता मेेन्टरर्स कार्यालय हाजा द्वारा पौधारोपण कर ट्री गॉर्ड उपलब्ध करवाते हुये लगाये गये थें।

Post a Comment

0 Comments