
Sawai Madhopur News
Vikalp.com
आज पूर्व मंत्री हेमसिंह भडाना एवं पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने मालपुरा बाछेड़ा ग्राम में पहुँचकर गैंगरेप पीड़िता नाबालिग बालिका के परिवार से मुलाकात कर प्रकरण की जानकारी बच्ची के पिता और भाई से घटनाक्रम की जानकारी ली पिता-भाई ने जिस प्रकार से घटना का वर्णन किया उससे यह प्रतीत हुआ कि यह घटना समाज के लिए बहुत शर्म की बात है ऐसी घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है उससे भी बड़ी बात यह है कि सरकार के स्तर पर इस दर्दनाक घटना को दबाने का काम हुआ एफ. आई. आर के बाद में आरोपीयो को छोड़ दिया गया और पुलिस अधिकारी एवं महिला डॉक्टर ने जिस प्रकार से पीड़ित परिवार को दबाने की कोशिश की थी उन पर भी कार्यवाही होनी चाहिए । इसके साथ 164 के बयानो में देरी होना ही ,सरकार की मंशा ठीक नही है। दोनों नेताओं ने राजस्थान सरकार से मांग है कि सभी मुल्जिम गिरफ्तार कर 376 D पॉक्सो एक्ट में चालान पेश कर फास्ट ट्रैक कोर्ट मे मुकदमा चले जिससे दोषियों को जल्द से जल्द फांसी सजा मिले।

उन्होंने कहा कि एक बर्ष पर्व में घटित घटना अलवर के थानागाजी में जिस प्रकार पीड़ित एक बच्ची को न्याय देने के लिए जो सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई थी।उसी प्रकार इस पीड़ित बच्ची को सरकारी नौकरी एवं मुुुआवजा दिया जाये।
गुर्जर एवं भड़ाना ने कहा कि जिस प्रकार अलवर के थानागाजी मे कॉग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,मुख्यमंत्री एवं प्रदेशाध्यक्ष का पहुँच आर्थिक सहायता का दिया जाना ओर इस घटना को लेकर सरकार अभी तक संवेदनहीन है। सरकार के मुख्यमंत्री एवं प्रदेशाध्यक्ष घटना स्थल दौरा कर पीड़िता को सरकारी नौकरी एवं मुुुआवजा दे। अन्यथा राजस्थान का सम्पूर्ण समाज लड़ाई लेड़गा।
इस अवसर उनके साथ पुखराज सलेमपुर, मुकेश गुर्जर पंचायत समिति सदस्य मालपुरा,गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति प्रवक्ता एड. शेलेंद्र गुर्जर, मुकेश कोटपूतली, गोपाल बस्सी ओर अनेक प्रमुख लोग ग्रामीण उपस्थित थे।





0 Comments
अगर आप किसी तरह की वेबसाइट बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी हमसें जुड़ें SWM INFOTECH
हम सभी तरह की Educational website एकदम फ़्री में बनाकर देतें हैं।
यहाँ तक की बिजनेस वेबसाइट भी सबसे कम दामों में बनाकर देतें हैं।
अधिक जानकारी के लिए लिंक देखें https://swminfotech.blogspot.com
अब सरकारी नॉकरी की जानकारी के लिए देखें
JOBEXPRESS24
जहाँ आपको सभी सरकारी नॉकरी की जानकारी रेल्वे, बैंक ,एस.एस. सी. एवं सभी सरकारी एग्जाम के मॉडल पेपर नोट्स, किताबें, करन्ट अफ़ेयर आदि सबकुछ फ़्री देखने को मिलेगा तो अभी जुड़े WWW.JOBEXPRESS24.BLOGSPOT.COM