Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget










 


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में बनाये गए कोरोना आई. सी. यू. में वज़ीरपुर के सलमान उस्मानी कोरोना मरीजो की देखभाल एवं प्रवंधन का जिम्मा उठाये हुए है।

*वज़ीरपुर के सलमान कर रहे है कोरोना से दो-दो हाथ*
Sawai madhopur News24

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में बनाये गए कोरोना आई. सी. यू.  में वज़ीरपुर के सलमान उस्मानी कोरोना मरीजो की देखभाल एवं प्रवंधन का जिम्मा उठाये हुए है। सलमान बताते है कि फिलहाल 20 से 25 मरीज भर्ती है रोजाना उनकी देखभाल, खाने पीने एवं दवाइयों का ध्यान रखना पड़ता है उनके हर रवैये पर सहानुभूति रखनी होती है।
छुट्टियों के सवाल पर सलमान बताते है कि फिलहाल देश और दुनिया संकट में है और अस्पताल ही हमारी रणभूमि है ऐसे में छुट्टियों का सवाल ही पैदा नही होता।
*ग्रामीणों को संदेश*
बीमारी को बिल्कुल भी हल्के में ना ले। घरो से बाहर नही निकले स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करे। बार बार साबुन से हाथ धोये। संकट की घड़ी में सब साम्प्रदायिक के सौहार्द बनाये रखे।

Post a Comment

0 Comments