Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget










 


ग्राम पचीपल्या रैगर मोहल्ले के लोग बिजली के संकट को लेकर आज कलेक्ट्रेट पहुंचे!

बिजली की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे रैगर मोहल्ला पचीपल्या के लोग,,,,,,

ग्राम पचीपल्या रैगर मोहल्ले के लोग बिजली के संकट को लेकर आज  कलेक्ट्रेट पहुंचे! जिला कलेक्टर  साहब को ज्ञापन सोपा! ग्रामवासियों ने ज्ञापन में बताया कि बिजली की समस्या से लगभग 24 अप्रैल  से परेशान हैं!  बिजली सप्लाई की डीपी पर अधिक कनेक्शन के लोड के चलते बार-बार फॉल्ट हो जाता है जबकि बिजली विभाग द्वारा एक अतिरिक्त डीपी 6 माह से स्वीकृत की गई की जा चुकी है लेकिन अभी तक नहीं लगी इसके चलते गांव के लोग रोज कलेक्ट्रेट एवं बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन बिजली का संकट खत्म नहीं हो पा रहा क्योंकि बिजली विभाग के कर्मचारी बहुत लच्चर रवैया अपना रहे हैं जिसके चलते ग्राम पचीपल्या में स्वीकृत डीपी नहीं लग पा रही है!  आज जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया जी ने एससीइ अधिकारी को फोन पर बात कर जल्द डीपी लगाने को कहा साथ ही ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही डीपी लगा दी जाएगी! इस मोके पर अनिल गुणसारिया, रेखा देवी, गजानन्द वर्मा, रमेशचंद रेगर, दीनदयाल, हरिओम वर्मा, लोकेश, रामसहाय, रामकरण, रामबाबू आदि उपस्थित थे!

Post a Comment

0 Comments