Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget










 


रोज करीब 200 थैली दूध अलग-अलग स्थानों पर वितरित किया जा रहा है । sawai Madhopur News 24


सवाई माधोपुर  11 मई 2020
रिपोर्टर राज जोलिया


भूप्रेमी परिवार संगठन के मदद अभियान को आज 51 दिन हो गए । लोक डाउन के प्रथम दिन से संस्था विभिन्न स्तरों पर अपनी सेवाएं दे रही है । इन सेवाओं से जरूरतमंद लोग अलग-अलग स्तर से लाभ ले पाए हैं। आज से संस्था ने तेज गर्मी को देखते हुए सड़कों पर नंगे पैर राहगीरो में बच्चे बुजुर्ग और महिलाओं के लिए चप्पल जूते भी भेंट करने का कार्यक्रम शुरू किया है । लोक डाउन तक रोज चप्पल जूते भी भेंट किए जाते रहेंगे । इससे पहले छोटे-छोटे बच्चों के लिए दूध का अभियान चल रहा है । रोज करीब 200 थैली दूध अलग-अलग स्थानों पर वितरित किया जा रहा है । इसी तरह बंदर,पशु-पक्षी, वन्य जीव,जंतु आदि के लिए भी चने, केले,परिंडे आदि का कार्यक्रम चलाया जा रहा है । शाम के वक्त अस्पताल में करीब 300 लोगों का खाना रोज वितरित किया जा रहा है । वहीं जरूरतमंद लोगों को रोज राशन किट वितरित किए जा रहे हैं । इन सब कार्यों के लिए जन सहयोग लिया जा रहा संस्था द्वारा लॉक डाउन तक अपनी सेवाएं जारी रखी जाए ।

टीम वर्क मुकेश भूप्रेमी,अजितेश मीणा (IRS),राजेश पहाड़िया,कमलेश फौजी,प्रेमराज हिन्दवाड,विकेश बाबा,जेपी साहब,अबुल कलीम भूप्रेमी,अशोक महाराजा,पंकज बामनवास,टीकाराम भूप्रेमी,हरिकेश भूप्रेमी,बलराम मैनपुरा,अनिल भूप्रेमी,धर्मेन्द्र , मुकेश ,रामपाल बालोत,मोहनलाल गिरदावर, लोकेश ,सुनील आदि शामिल है ।














ब्रेकिंग न्यूज़ खंडार सवाई माधोपुर

मौसम ने ली करवट आंधी तूफान का कहर पक्का मकान हुआ धराशाई

मलबे में दबे एक ही परिवार के छ: सदस्य

पक्का मकान धराशाई होने से छ: सदस्य गंभीर घायल

सूचना पर खंडार थाना पुलिस एवं प्रशासन पहुंचा मौके पर

मलबे में दबे लोगों को प्रशासन ने ग्रामीणों की सहायता से निकाला बाहर पहुंचाया बहरावण्डा खुर्द अस्पताल

पांच सदस्यों की गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने किया जिला अस्पताल रेफर

एक बालिका की सामान्य उपचार के दौरान हुई मौत

शव को रखवाया बहरावण्डा खुर्द अस्पताल की मोर्चरी में

मृतक बालिका आंसी उम्र 14 वर्ष पुत्री पप्पू बैरबा

खंडार थाना क्षेत्र के 17 मील गांव का है मामला

Post a Comment

0 Comments