Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget










 


आयुर्वेद विभाग ने काढे के चार हजार पैकेट किए वितरित

आयुर्वेद विभाग ने काढे के चार हजार पैकेट किए वितरित
सवाई माधोपुर, 28 अप्रैल। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए आयुर्वेद विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढानें हेतु विभिन्न जडी बूटियों से निर्मित शुष्क आयुर्वेदिक काढा उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिसे घर पर बनाकर वॉरियर्स अपनी रोगों से लडनें की क्षमता को बढा सकता है। आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. इन्द्रमोहन शर्मा ने बताया कि आयुर्वेद विभाग द्वारा जिले में 4000 से अधिक सूखे आयुर्वेदिक क्वाथ के पैकेट वितरित किये जा चुके है। उन्होंने बताया कि सभी नागरिक अपनें घर पर कोरोना वाइरस के संक्रमण से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढानें हेतु आयुष मंत्रालय द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार तुलसी, दालचीनी, अदरक, कालीमिर्च, मुनक्का ,गुड से निर्मित आयुष स्वास्थ्य वर्धक (आयुष क्वाथ) का सेवन करें। साथ ही पीने हेतु गर्म पानी का सेवन करें। योग प्राणायाम करें, हल्दी युक्त दूध का सेवन करें, सब्जियों में मसालों हल्दी, जीरा, धनिया, लहसुन का अधिक प्रयोग करें, नाक में प्रातः तिल या नारियल अथवा सरसों के तेल की दो बून्द का प्रयोग करें। सर्दी जुकाम खांसी बदन दर्द एवं श्वांस लेनें में कठिनाई होनें पर तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर अपनी जांच करायें।













बी.एस-4 वाहनों का पंजीयन के संबंध में निर्देश
सवाई माधोपुर, 28 अप्रैल। 
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा घोषित महामारी कोविड-19 (कोरोना वायरस) के मध्यनजर परिवहन कार्यालयों में बी.एस-4 वाहनों का पंजीयन के संबंध में 31 मार्च 2020 तक विक्रित वाहनों का माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार पंजीयन 30 अप्रैल 2020 तक किये जाने हेतु निर्देश प्रदान किये गये थे।
जिला परिवहन अधिकारी महेश चन्द मीणा ने इस संबंध में स्पष्ट किया कि जो बी.एस-4 वाहन 31 मार्च 2020 तक इनवाईस करके विक्रित किये जा चुके हैं तथा किन्ही कारणों से “वाहन-4.0” सॉफ्टवेयर मंे दर्ज नहीं हो पाये हैं, ऐसे वाहनों को जिला परिवहन अधिकारी (पंजीयन अधिकारी) के स्तर पर ही दर्ज किये जाने का व्यवस्थापन “वाहन-4.0” पर किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार परिवहन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार जिले में 30 अप्रैल 2020 के बाद बी.एस-4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जायेगा। जिन वाहनों का 31 मार्च 2020 तक विक्रय किया जा चुका है उनके रजिस्ट्रीकरण से संबंधित समस्या के लिए हैल्पलाईन नम्बर महेश चंद मीणा (डीटीओ) 9413180513 एवं नीलेश सिंह जादौन (पंजीयन शाखा) 7014196721 पर सम्पर्क कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments