जिले में समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना की खरीद का कार्य एक मई से प्रारम्भ
सवाई माधोपुर, 29 अप्रैल। सवाई माधोपुर जिले में समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना की खरीद का कार्य एक मई 2020 से प्रारम्भ हो रहा है। पूर्व में जिले में मात्र 6 खरीद केन्द्र थे, किन्तु कोविड-19 (कोरोना वायरस) वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए 11 नये उपकेन्द्र बना दिये गये हैं, जिनको मिलाकर जिले में कुल 17 खरीद केन्द्र स्थापित हो चुके हैं।
सहकारी समितियां सवाई माधोपुर के उप रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि सवाई माधोपुर, पांचोलास, बहरावण्डा कलां, खण्डार, छाण, भगवतगढ, चौथ का बरवाड़ा, मलारना चौड़, भाड़ौती, बौंली, मित्रपुरा, लिवाली, बामनवास, बाटोदा, कुनकटा, तलावड़ा एवं गंगापुर सिटी में खरीद केन्द्र घोषित किया गया है। बामनवास एवं गंगापुर सिटी केन्द्र कर्फ्यूग्रस्त होने के कारण बामनवास केन्द्र की तुलाई का कार्य सीनियर सैकण्डरी स्कूल कोयला एवं गंगापुर सिटी केन्द्र का कार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नबिया का बाढ में प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि समर्थन मूल्य खरीद वर्ष 2020-21 में ऑनलाईन पंजीकरण गत वर्षाे की भांति किये जायेंगे। राजफैड द्वारा बताया गया कि 1 मई 2020 से पुनः ऑनलाईन पोर्टल प्रारम्भ कर दिया जायेगा। किसी भी ई-मित्र अथवा ग्राम सेवा सहकारी समिति पर जाकर पंजीकरण का कार्य करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि पंजीकण कार्य के लिये किसान को जनआधार कार्ड/भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाईल नम्बर गिरदावरी की आवश्यकता रहेगी। एक भामाशाह कार्ड पर एक पंजीकरण ही मान्य होगा। सभी किसान एक पंजीकरण पर एक ही मोबाईल नम्बर डालें। आधार कार्ड व मोबाईल नम्बर एड हो। सभी किसानों को राजफैड द्वारा ऑनलाईन भुगतान किया जाना है। अतः सभी किसान बैंक खाते का चालू होना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि पटवारी से प्राप्त होने वाली गिरदावरी में रकबा हैक्टेयर अंको एवं शब्दों में लिखा गया हो। गिरदावरी का पी-35 क्रमांक एवं दिनांक अंकित हो, बोई फसल का नाम एवं कृषक का हिस्सा स्पष्ट होना आवश्यक है। सभी पटवारीगण हस्ताक्षर के नीचे मोहर एवं मोबाईल नम्बर अंकित करें, ताकि विषम परिस्थितियों में सम्पर्क किया जा सके। गिरदावरी में काटपीट होने पर फसल तुलवाया जाना संभव नही होगा। फसल का रकबा बीघा में अंकित होने पर साफ्टवेयर द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
सभी ई-मित्र/ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड व्यवस्थापक किसान की भूमि एवं रकबा का सही विवरण एवं खाता नम्बर एवं मोबाईल नम्बर आदि सही फीड करें। बोई गई फसल गिरदावरी विवरण, मोबाईल नम्बर, खाता नम्बर आदि की फीडिंग गलत एवं विरोधाभाषी होने पर भुगतान में परेशानी आयेगी। कोविड-19 की वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी ई-मित्र केन्द्र प्रभारी, पटवारीगण, तुलाई केन्द्र प्रभारी सेनिटाईजर का बार-बार उपयोग करें एवं मुंह पर मास्क लगायें। सभी किसान रजिस्ट्रेशन एवं तुलाई के समय दो मीटर की दूरी बनाये रखें।
सहकारी समितियां सवाई माधोपुर के उप रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में क्रय विक्रय समिति खण्डार, बौंली, चौथ का बरवाड़ा, गंगापुर सिटी एवं बामनवास के प्रधान व्यवस्थापकों से पंजीकरण एवं तुलाई में आ रही परेशानी के निवारण के लिए सम्पर्क किया जा सकता है।
---000---
0 Comments
अगर आप किसी तरह की वेबसाइट बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी हमसें जुड़ें SWM INFOTECH
हम सभी तरह की Educational website एकदम फ़्री में बनाकर देतें हैं।
यहाँ तक की बिजनेस वेबसाइट भी सबसे कम दामों में बनाकर देतें हैं।
अधिक जानकारी के लिए लिंक देखें https://swminfotech.blogspot.com
अब सरकारी नॉकरी की जानकारी के लिए देखें
JOBEXPRESS24
जहाँ आपको सभी सरकारी नॉकरी की जानकारी रेल्वे, बैंक ,एस.एस. सी. एवं सभी सरकारी एग्जाम के मॉडल पेपर नोट्स, किताबें, करन्ट अफ़ेयर आदि सबकुछ फ़्री देखने को मिलेगा तो अभी जुड़े WWW.JOBEXPRESS24.BLOGSPOT.COM