Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget










 


इस उम्र के लोगों को एक साल में बस इतनी बार करना चाहिए सेक्स नहीं तो शरीर पर पड़ सकता है बुरा प्रभाव

इस उम्र के लोगों को एक साल में बस इतनी बार करना चाहिए सेक्स नहीं तो शरीर पर पड़ सकता है बुरा प्रभाव









हाल ही में आए एक अध्‍ययन में बताया गया है कि सालभर में लोगों को कितनी बार यौन-संबंध बनाना चाहिए। इससे ज्‍यादा संबंध बनाने से उनको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। किंजे इंस्टिट्यूट द्वारा कराए गए अध्‍ययन के अनुसार, 18 से 29 साल के लोगों को औसतन सालभर में 112 बार ही यौन-संबंध बनाना चाहिए। अगर इस उम्र के लोग इससे अधिक बार संबंध बनाते हैं तो उनके शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है। 30 से लेकर 39 साल के लोगों के लिए एक वर्ष में 86 बार यौन-संबंध बनाना फायदेमंद साबित होता है। अध्‍ययन पर सेक्‍स थेरेपिस्‍ट इयान कार्नर ने खुलकर अपनी राय रखी है। इयान कार्नर ने कहा, ‘यौन संबंध बनाना हर व्‍यक्ति के लिए बहुत आवश्‍यक है। हालांकि इस बात का ध्‍यान रखा जाना चाहिए कि वे साल में कितनी बार सेक्‍स का मजा उठा रहे हैं।’ सप्‍ताह में एक या दो बार यौन संबंध बनाना सही है लेकिन इसकी अति नहीं की जानी चाहिए। हालांकि, अगर व्‍यक्ति सेक्‍स करते समय आनंद उठा रहा है तो अध्‍ययन में दी गई यौन-संबंध बनाने की संख्‍या से कुछ ज्‍यादा अधिक बार भी सकता है। इसके बावजूद व्‍यक्ति को अति नहीं करनी चाहिए
G


















इस खबर को पढ़ने के बाद आप भी रोज खाने लगेंगे कच्चा लहसुन, कसम से कमाल की चीज़ है December 23, 2019 Health लहसुन एक ऐसी चीज है जो आसानी से हर घर में मिल जाती है लेकिन भोजन का स्वाद बढ़ाने के साथ ही बहुत से पोषक तत्वों से भरपूर होता है हर रोज एक कली कच्चा लहसुन खाने से बहुत सी परेशानियां दूर होती है तो आज हम इसी बारे में जानने वाले हैं कि कच्चा लहसुन खाने से क्या होता है और सभी मर्दों को जानना चाहिए. कच्चा लहसुन खाने से क्या होता है सभी महिलाओं को जानना चाहिए कच्चा लहसुन खाने से हाई बीपी की समस्या दूर हो जाती है और पेट से जुड़ी तमाम परेशानियों में लेसन बहुत उपयोगी है कच्चा लहसुन खाने से पेट की बीमारी में आराम मिलती है. कच्चा लहसुन खाने से हार्ट अटैक की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है इसलिए दिल के रोगियों को कच्चा लहसुन खाने में काफी फायदेमंद होता है. कई बार हमारे शरीर में एसिड बनने लगता है जो तनाव और घबराहट को बढ़ाता है लेसन इसे एसिड बनने में रुकावट पैदा करता है इसलिए हर रोज कच्चा लहसुन खाने से तनाव दूर करने में मदद करता है. दोस्तों अगर आपको जानकारी में कुछ भी पसंद आया हो तो हमें फॉलो बटन पर क्लिक करके जरूर बताएं.

Post a Comment

0 Comments