Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget










 


रणथम्भौर दुर्ग परिसर में भी सन्नाटा, शिवाड़ शिवालय के दर्शन बंद

गणेश मंदिर, घुश्मेश्वर महादेव मंदिर अग्रिम आदेश तक बंद, दोनों ट्रस्टों ने किया निर्णय



सवाईमाधोपुर. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते रणथम्भौर दुर्ग स्थित गणेश मंदिर के द्वार भी शनिवार को भी बंद हो गए। इसके अलावा शिवाड़ स्थित घुश्मेश्वर महादेव मंदिर भी श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया। वहीं चौथकाबरवाड़ा स्थित चौथमाता मंदिर पहले से ही श्रद्धालुओं के बंद है। रणथम्भौर गणेश मंदिर महंत संजय दाधीच ने बताया कि वायरस फैलने की आशंका चलते मंदिर अग्रिम आदेश तक के लिए गणेश मंदिर बंद कर दिया गया है। उधर, शनिवार को मंदिर परिसर में सन्नाटा पसरा रहा।

रणथम्भौर दुर्ग परिसर में भी सन्नाटा
रणथम्भौर नेशनल पार्क बंद होने के बाद अब रणथम्भौर दुर्ग में सन्नाटा छाया हुआ है। पर्यटकों की आवक नहीं होने से दुर्ग पर भी कोई नहीं जा रहा है। वहीं पुरातत्व विभाग की ओर से पाबंदी लगाई गई है।

शिवाड़ शिवालय के दर्शन बंद
इसी प्रकार शिवाड़ स्थित घुश्मेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के प्रेमप्रकाश शर्मा ने बताया कि गेट पर भी ताला लगा दिया गया। वहीं उस पर तख्ती लटका दी गई कि कोरोना वायरस के चलते मंदिर बंद किया गया है। अग्रिम आदेश तक श्रद्धालु दर्शन नहीं कर सकेंगे।