Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget










 


कोरोना वायरस सवाई माधोपुर लॉकड़ाऊंन

Corona Viruse in sawai madhopur rajasthan

जिला स्तरीय कोर कमेटी में 11 अधिकारी बढाएं
सवाई माधोपुर, 27 मार्च। कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने, लॉकडाउन के दौरान जन साधारण से समस्याओं के निबटारे के लिए गठित जिला स्तरीय कोर कमेटी में जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह ने 11 अतिरिक्त अधिकारियों को नियुक्त कर जिम्मेदारी सौंपी है।

जारी आदेश के अनुसार कोर कमेटी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव 7023333466, जिला रसद अधिकारी धर्मचंद अग्रवाल 7849987193, जिला कोषाधिकारी जितेन्द्र कुमार जैन 9887009045, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र चंद्रमोहन गुप्ता 9414416212, एमडी डेयरी जीपी मीना 7300081062, सहकारी उपभोक्ता भंडार प्रबंधक मानजीलाल मीना 9414752821, उप निदेशक कृषि विस्तार पी.एल.मीना 9414735332, उप निदेशक आईसीडीएस प्रियंका शर्मा 8239052574, जिला परिवहन अधिकारी महेश चंद्र मीना 9413180513, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अनिल माच्या 9414757862, आयुक्त नगर परिषद सवाई माधोपुर रविन्द्र यादव 7742131026 को शामिल किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश सोलंकी को कोर कमेटी के दायित्व से मुक्त कर दिया गया

जिला स्तरीय कोर कमेटी में 11 अधिकारी बढाएं
सवाई माधोपुर, 27 मार्च। कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने, लॉकडाउन के दौरान जन साधारण से समस्याओं के निबटारे के लिए गठित जिला स्तरीय कोर कमेटी में जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह ने 11 अतिरिक्त अधिकारियों को नियुक्त कर जिम्मेदारी सौंपी है।
जारी आदेश के अनुसार कोर कमेटी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव 7023333466, जिला रसद अधिकारी धर्मचंद अग्रवाल 7849987193, जिला कोषाधिकारी जितेन्द्र कुमार जैन 9887009045, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र चंद्रमोहन गुप्ता 9414416212, एमडी डेयरी जीपी मीना 7300081062, सहकारी उपभोक्ता भंडार प्रबंधक मानजीलाल मीना 9414752821, उप निदेशक कृषि विस्तार पी.एल.मीना 9414735332, उप निदेशक आईसीडीएस प्रियंका शर्मा 8239052574, जिला परिवहन अधिकारी महेश चंद्र मीना 9413180513, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अनिल माच्या 9414757862, आयुक्त नगर परिषद सवाई माधोपुर रविन्द्र यादव 7742131026 को शामिल किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश सोलंकी को कोर कमेटी के दायित्व से मुक्त कर दिया गया