Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget










 


इतिहास में पहली बार 6 घंटे चली बैठक, नगर परिषद सभागार में आयोजित हुई बोर्ड की बैठक में लिए कई प्रस्ताव

प्रत्येक वार्ड में विकास कार्यो पर बिना भेदभाव खर्च होंगे साढे 4 करोड - अबरार


 इतिहास में पहली बार 6 घंटे चली बैठक, नगर परिषद सभागार में आयोजित हुई बोर्ड की बैठक में लिए कई प्रस्ताव

सवाई माधोपुर, 25 जनवरी।

नगर परिषद सभागार में शुक्रवार को बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में स्थानीय विधायक दानिष अबरार की मौजूदगी में नगर परिषद क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में बिना भेदभाव के साढे 4 करोड की राषि से विकास कार्य करवाने का निर्णय लिया गया। बैठक की शुरूआत में आयुक्त रविंद्र यादव ने गत बैठक का प्रतिवेदन सदन के सामने रखा। इस दौरान वार्ड पार्षदों ने वार्डो में स्वीकृत विकास कार्यो में भेदभाव करने का आरोप लगाया साथ उन्होंने सडक, नाली, पेचवर्क, क्रोस निर्माण व सफाई आदि की समस्याएं सदन में रखी। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए अबरार ने कहा कि जनता की सेवा करनी ही हमारा कर्म व धर्म होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज से पूर्व वार्डो में विकास कार्य करवाने में हुए भेदभाव हुआ, लेकिन अब सरकार बदल गई है। कांग्रेस पार्टी के राज में अब किसी भी वार्ड में विकास कार्य करवाने में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। हमारे लिए सब समान है, सभी को एक निगाह से देखते हुए विकास के लिए बराबर पैसा दिया जाएगा। उन्होंने सभागार की खस्ताहालत पर नाराजगी जताते हुए आयुक्त को आवष्यक दिषा निर्देष दिए। बैठक से पूूर्व उन्होंने जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए आयुक्त को निर्देष दिए।
सवाई माधोपुर के इतिहास में यह पहला मौका था कि बैठक देर शाम 6 घंटे तक चली ।
 बैठक में नगर परिषद सभापति डा. विमला शर्मा व उपसभापति सहित पार्षद व नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

ये लिए प्रस्ताव:

बैठक में स्थानीय विधायक दानिष अबरार ने प्रत्येक बैठक की प्रोसिंडिग लिखने व उसकी प्रति मय कार्यो की प्रगति व स्वीकृत राषि का पूूर्ण ब्यौरा सहित सभी पार्षदों को उपलब्ध करवाने, 10 लाख से अधिक राषि के कार्य बोर्ड के समक्ष रखने व सभी की सहमति से करवाने, माह में दो बार कब्रिस्तान व श्मसान की सफाई करवाने, पार्षदों की अनुषंषा पर 2 लाख तक के कार्य आयुक्त द्वारा करवाने, आवारा जानवरों व बंदरों की समस्या का 10 दिन में निस्तारण करवाने, नाली, नाला सफाई, क्र्रोस, पेचवर्क आदि कार्यो की गठित कमेटी द्वारा जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर भुगतान रोकने तथा संबंधित के खिलाफ कानूूनी कार्रवाई करने व प्रस्तावित कार्यो के लिए पार्षदों की सहमति लेने, 45 दिन की समयावधि में बोर्ड की बैठक बुलाने, अमृत योजना के तहत स्वीकृत पानी की 6 टंकियों के निर्माण के लिए 3 फरवरी तक जमीन चिन्हित कर जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ सामंजस्य बनाकर अवगत कराने, नगर परिषद की वेबसाइट बनाकर विकास कार्यो की ब्यौरा वेबसाइट पर डालने, ठींगला स्थित डंपिग यार्ड को षिफ्ट करने, नगर परिषद क्षेत्र में सिंगल फेज बोरिंग के मेंटीनेंस पर अब से पूर्व में खर्च किए गए 50 लाख रुपए का ब्यौरा देने व खराब पडी सिंगल फेज बोरिंग का सर्वे करने, प्रत्येक वार्ड में 10 लाख के कार्य करवाने का प्रस्ताव सदन में रखा। जिस पर सभी सदस्यों द्वारा सहमति जताए जाने पर उक्त कार्य करवाने के प्रस्ताव लिए गए। इस दौरान प्रोपर्टी, विद्युत व राजस्व से संबंधित मामले को आगामी बैठक में चर्चा के लिए रैफर करने का निर्णय लिया।